अलीगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा: गोवंश को बचाते समय पलटा ऑटो, पूरा परिवार घायल

अलीगढ़, यूपी।
जीटी रोड पर गुरुवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। रिश्तेदारी से लौट रहा एक परिवार उस वक्त हादसे का शिकार हो गया, जब ऑटो के सामने अचानक से गोवंश आ गया। टक्कर से बचने के लिए ऑटो चालक ने ब्रेक लगाया, जिससे ऑटो हाईवे पर ही पलट गया। इस हादसे में ऑटो चला रहे मनोज, उनकी पत्नी, बेटी और बेटा घायल हो गए।

घायलों को तत्काल जसरथपुर ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां से सभी को जिला अस्पताल और फिर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों के मुताबिक बेटे गोपाल को सिर में गंभीर चोट आई है।

रिश्तेदारी से लौटते समय हुआ हादसा
मनोज अलीगढ़ के अकराबाद थाना क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर के रहने वाले हैं और ऑटो चलाकर परिवार का खर्च चलाते हैं। गुरुवार को वह अपने परिवार के साथ विजयगढ़ थाना क्षेत्र के नगला बरी गांव गए थे, जहां उनके रिश्तेदार फूफा उदयवीर के घर अखंड रामायण का पाठ और भंडारा आयोजित था।

रात को वापस लौटते समय जैसे ही उनका ऑटो सिहोर बंबा के पास पहुंचा, सामने अचानक गोवंश आ गया। टक्कर से बचने के लिए मनोज ने ब्रेक लगाया, जिससे ऑटो पलट गया। हादसे के बाद हाईवे पर लोगों की भीड़ जुट गई।

राहगीरों ने दी मदद, परिजन पहुंचे अस्पताल
एक राहगीर ने मनोज को पहचानकर परिजन प्रेमपाल को फोन किया। प्रेमपाल तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को ट्रॉमा सेंटर भिजवाया गया। वहां से उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया।

जिला अस्पताल की इमरजेंसी प्रभारी ने बताया कि गुरुवार रात घायल मनोज, उनकी पत्नी, बेटी नित्या और बेटा गोपाल को एंबुलेंस से लाया गया था। प्राथमिक इलाज के बाद गोपाल की गंभीर स्थिति देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

परिजनों की आंखों में डर और दुआ
हादसे की खबर मिलते ही मनोज के ससुर, साला और अन्य रिश्तेदार भी अस्पताल पहुंच गए। बेटे की हालत देखकर सभी की आंखें भर आईं। डॉक्टरों ने इलाज शुरू कर दिया है और परिजन बच्चे की सलामती की दुआ कर रहे हैं।

और नया पुराने

Live users

0

نموذج الاتصال