अलीगढ़ | हरदुआगंज के जलाली में गेंहू चोरी के आरोप में दलित युवक मौत के घाट उतारा

जलाली कस्बा के नगरीया भूड़ की घटना, आरोपी फरार

मृतक रविन्द्र की पांच माह पूर्व अलीगढ़ के खैर अड्डा निवासी सोनिया से शादी हुई थी। उसकी हत्या से जहां परिवार में कोहराम मचा है  वहीं दुस्साहसिक वारदात के बाद गांव में तनाव व्याप्त है

डेस्क समाचार दर्पण लाइव

अलीगढ़ के हरदुआगंज थाना अंतर्गत जलाली कस्बा के माजरा नगरिया भूड़ में बुधवार की रात गेंहू भरी बोरी चुराने के आरोप में अनुसूचित जाति के युवक को पीटकर मौत के घाट उतार दिया। घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए, तीन लोगों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस हत्यारों की तलाश में जुटी है।

नगरिया भूड़ निवासी प्रेम किशोर पुत्र रामपाल सिंह ने बताया कि उसका भाई रविन्द्र 22 वर्ष  गांव में परचूनी की दुकान करता था। बुधवार को वह समान लेने कस्बा जलाली गया था, परिजनों के अनुसार गांव के राजबहादुर पुत्र छत्रपाल,अनुराग सिंह पुत्र राजबहादुर सिंह,सिब्बू निवासी नगरिया भूड़ ने रविन्द्र को पकड़ लिया और लाठी डंडों से पिटाई कर गला दबाकर हत्या कर दी। पिटाई का कारण 

पुलिस के मुताबिक राजबहादुर सिंह के घर से एक बोरी गेंहू चोरी हो गए थे जिसे चुराने का शक रविन्द्र पर था, मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 302,504 में मुकदमा पंजीकृत कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आरोपी मौके से फरार हो गये। मृतक रविन्द्र की पांच माह पूर्व अलीगढ़ के खैर अड्डा निवासी सोनिया से शादी हुई थी। उसकी हत्या से जहां परिवार में कोहराम मचा है  वहीं दुस्साहसिक वारदात के बाद गांव में तनाव व्याप्त है।

और नया पुराने

खबर पढ़ रहे लोग: 0