अलीगढ़ | बीजेपी पार्षद पर पीएम आवास दिलाने के नाम पर ठगी का आरोप


डेस्क समाचार दर्पण लाइव

अलीगढ़ में पीएम आवास के नाम पर अवैध वसूली का मामला प्रकाश में आया है। थाना बन्नादेवी इलाके के बरौला बाईपास निवासी संजू कुमार नाम के युवक ने डीएम ऑफिस पहुंचकर ऑडियो के साथ शिकायत दर्ज कराई है कि उसके क्षेत्रीय वार्ड नंबर 11 के बीजेपी पार्षद पूरन दिवाकर द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मुफ्त में मिलने वाले आवास के नाम पर ₹15000 की अवैध वसूली की है। संजू कुमार का आरोप है कि उसे न तो आवास मिला है और ना ही उसके पैसे वापस मिल पा रहे हैं। शिकायत के बाद पार्षद बौखला गया है। डीएम ने अधीनस्थों को मामले की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

और नया पुराने

खबर पढ़ रहे लोग: 0