अलीगढ़ | बांग्लादेश में हिंदुओं की निर्मम हत्या और मंदिरों पर हमले के विरोध में अलीगढ़ में सड़क जाम कर प्रदर्शन

डेस्क समाचार दर्पण लाइव

बांग्लादेश में हिंदुओं की निर्मम हत्या व नोआखली जिले में इस्कॉन मंदिर पर हमले के विरोध में बजरंग दल एवं कुछ अन्य संगठन के कार्यकर्ताओं ने अलीगढ़ में सासनी गेट चौराहे पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया।

इसकी वजह से करीब एक घंटे तक यातायात बाधित रहा, जिसके कारण परीक्षार्थियों को भी काफी परेशानी हुई।

बांग्लादेश में दो हिंदुओं की हत्या एवं नोआखली जिले में इस्कॉन मंदिर पर हमले की खबर से बजरंग दल के कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है। कार्यकर्ता सुबह सासनी गेट चौराहा स्थित काली मंदिर के पास इकट्ठा हुए और जमकर नारेबाजी की। इस्कॉन की कीर्तन मंडली के सदस्य भी विरोध में शामिल हुए।

करीब एक घंटे तक 'हरे राम, राम-राम हरे हरे और जय श्रीराम ' के नारे लगते रहे। भीड़ को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंच गई थी। काफी समझाने के बाद बजरंग दल कार्यकर्ता वापस लौटे। बजरंग दल के गौरव शर्मा ने बताया कि हम लोगों की नीयत सड़क जाम करने की नहीं थी। काफी लोग जुट गए और अपना आक्रोश व्यक्त किया।

बजरंग दल द्वारा एंबुलेंस को निकाला गया। इस दौरान सहायक अध्यापक और प्रधानाध्यापक चयन परीक्षा में शामिल होने जा रहे परीक्षार्थियों को भी निकलने दिया गया। आज शहर में 23 केंद्रों पर परीक्षा हो रही है।

और नया पुराने

खबर पढ़ रहे लोग: 0