ब्यूरो ललित चौधरी
पति-पत्नी में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। इसके बाद गुस्से में आकर पति ने इस वारदात को अंजाम दिया।छ्तारी थाना क्षेत्र के गांव नगला खुशाल में एक व्यक्ति ने शराब के नशे में अपनी पत्नी की डंडे से पीटकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार, गांव निवासी रामप्रसाद शराब पीने का आदी है। मंगलवार सुबह उसका अपनी पत्नी प्रभा (50) से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इसके बाद बात इतनी बढ़ गई कि उसने गुस्से में आकर अपनी पत्नी की डंडे से बुरी तरह पीट दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Tags
बुलंदशहर