बुलंदशहर। जनसेवा केन्द्र आधार कार्ड के नाम पर 300 से 500 रुपए तक वसूलने का खेल जोरो पर

 

रिपो० रिशू कुमार

बुलन्दशहर : खुर्जा में आधार कार्ड के नाम पर अवैध वसूली करते जनसेवा केन्द्र आधार कार्ड के नाम पर 300 से 500 रुपए तक वसूलने का खेल जोरो से शुरु तहसील प्रशासन बेखबर शिकायत करने के बाद भी नहीं हो पा रही है।

 प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही जहां एक तरफ सरकार लोगो के भले के लिए हर सुविधा दे रही है वही ऐसे जनसेवा केन्द्र वाले लोगो की जेब मे सीधा डाका डाल रहे है बुलन्दशहर जनपद में भी ये खेल जोरो से चल रहा है जो लोगो से 300 से लेकर 500 रुपये तक वसूले जा रहे है बुलन्दशहर के खुर्जा श्री राम कंपलेक्स का है मामला ।

और नया पुराने

Live Viewers

0

نموذج الاتصال