बुलंदशहर। डकैती, लूट और हत्या के दर्ज मामलों की जल्द करें राजफाश : प्रवीण कुमार आइजी

 

ब्यूरो ललित चौधरी

बुलंदशहर। आइजी मेरठ जोन प्रवीण कुमार ने पुलिस लाइन सभागार में अफसरों को अपराध संबंधी मामलों के राजफाश में तेजी लाने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि डकैती, लूट, हत्या समेत अन्य अपराधों के राजफाश जल्द किए जाएं।

बृहस्पतिवार को आइजी मेरठ जोन प्रवीण कुमार वार्षिक निरीक्षण को बुलंदशहर पुलिस लाइन पहुंचे। जहां उन्होंने सर्वप्रथम सलामी ली। इसके बाद उन्होंने पुलिस लाइन स्थित सम्मेलन कक्ष में अपराध नियंत्रण, कानून-व्यवस्था, महिला उत्पीड़न, अनुसूचित जाति-जनजाति उत्पीड़न को लेकर बैठक ली। 

साथ ही डकैती, लूट और हत्या के दर्ज मामलों के संबंध में भी जानकारी ली और राजफाश के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अपराधों पर प्रभावी अकुंश लगाया जाए, जनता की समस्याओं का जल्द निस्तारण करें। 


हिस्ट्रीशीटरों व टॉप-10 जिलाबदर अपराधियों पर निगाह रखें और वांछित वारंटियों की गिरफ्तारी करने के भी निर्देश दिए। हालांकि, उनका गुलावठी व जहांगीराबाद थानों का निरीक्षण भी प्रस्तावित था। लेकिन, बैठक के बाद बिना निरीक्षण किए ही वापस लौट गए। 

बैठक में एसएसपी संतोष कुमार सिंह, एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी, एसपी देहात बजरंग बली चौरसिया समेत सभी क्षेत्राधिकारी मौजूद रहे। मिली जानकारी के अनुसार एसएसपी ने बताया कि शुक्रवार को एडीजी का दौरा जनपद में प्रस्तावित है।


डीईजी/एसएसपी ने किया रिर्जव पुलिस लाइन का निरीक्षण

आइजी मेरठ जोन जनपद बुलंदशहर के गुलावठी व जहांगीराबाद थानों का निरीक्षण भी प्रस्तावित था। लेकिन, बैठक के बाद बिना निरीक्षण किए ही वापस लौट गए।

प्रस्तावित वार्षिक निरीक्षण के दृष्टिगत डीईजी/एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने रिर्जव पुलिस लाइन का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया। 

डीईजी/एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने पुलिस लाइन की विभिन्न शाखाओं/कार्यालय, आरटीसी बैरिक, भोजनालय, परिवहन शाखा, कैंटीन, बारबर शॉप, शौचालय/बाथरूम, क्वार्टर गार्द, शस्त्रागार, स्टोर, गणना व जीडी कार्यालय एवं आवासीय परिसर आदि का गहनतापूर्वक निरीक्षण किया। साथ ही कार्यालयों के अभिलेख, साफ-सफाई को चेक किया गया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

और नया पुराने

खबर पढ़ रहे लोग: 0