बुलंदशहर। हिस्ट्रीशीटर सड़क हादसे में घायल : वारदात को देने जा रहा था अंजाम , जेब से निकली अवैध पिस्टल

 

ब्यूरो ललित चौधरी

बुलंदशहर में किसी वारदात को अंजाम देने जा रहा हिस्ट्रीशीटर सड़क हादसे में बुरी तरह घायल हो गया। हादसे के दौरान हिस्ट्रीशीटर की जेब से अवैध पिस्टल और एक भरी हुई मैगजीन निकल गई। हादसा होते ही मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई। शुरुआत में हिस्ट्रीशीटर की कदकाठी देखकर लोगों को लगा कि शायद यह पुलिस या फौजी है।

पुलिस के आने पर पहचान का हुआ खुलासा

हादसे की सूचना पाकर स्याना पुलिस मौके पर पहुंची। तो उसकी पहचान चंदियाना निवासी हिस्ट्रीशीटर शफीक के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी की पिस्टल को अपने कब्जे में लेते हुए उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। स्याना पुलिस ने आरोपी हिस्ट्रीशीटर शफीक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसे अपनी हिरासत में ले लिया है।

होश में आने पर लगेगा वारदात का पता

पुलिस आरोपी हिस्ट्रीशीटर के होश में आने का इंतजार कर रही है। स्याना के सीओ अलका सिंह ने बताया कि आरोपी हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी का पुलिस हिरासत में उपचार कराया जा रहा है। अवैध पिस्टल और मैगजीन को कब्जे में ले लिया गया है। अभी आरोपी बेहोश है। होश में आने पर पता चलेगा कि वह क्या वारदात करने जा रहा था।

और नया पुराने

खबर पढ़ रहे लोग: 0