बुलंदशहर। कालीचरन स्वीट्स की दूसरी ब्रांच का हुआ भव्य उद्घाटन

रिपो० रिशू कुमार

बुलन्दशहर। कालीचरन स्वीट्स की दुकान का बड़े ही धूमधाम से उद्घाटन हुआ उद्घाटन में काफी दूर-दूर से लोग आएं आएं हुए लोगों को जलपान व खानपान की बहुत सुन्दर व्यवस्था की गई। 

कालीचरन स्वीट्स की एक ब्रांच शिकारपुर कस्बे में भी है कालीचरन स्वीट्स के मालिक ने बताया कि शुद्ध देशी घी से बनी हुई मिठाई मात्र एक ही छत के नीचे कालीचरन स्वीट्स की दुकान पर मिलेगी आप भी आयो दोस्तों को भी साथ में लायो एक बार आयोगें तो बार-बार आयोगे। 

कालीचरन स्वीट्स की दुकान पर एक व्यक्ति ने बताया कि ये दुकान कालीचरन हलवाई की है जिनकी मिठाई काफी दूर-दूर तक जाती है जो एक बार मिठाई खा लेता है वे मिठाई कालीचरन स्वीट्स की ही मांगता है।

और नया पुराने

Live Viewers

0

نموذج الاتصال