बुलंदशहर। बिना फिटनेस की दौड़ रही स्कूलों की 350 बसे, 12 स्कूल बसों को किया सीज

Live users

3035



 

ब्यूरो ललित चौधरी

बुलंदशहर। जिले की सभी तहसील क्षेत्रों में अभियान के तहत कार्रवाई के लिए अफसर सड़क पर उतर आए हैं। अभी तक दो तहसील क्षेत्रों में चलाए गए अभियान में 15 स्कूल बसों को सीज किया गया है।

जबकि 14 का चालान कर करीब साढ़े तीन लाख का जुर्माना ठोका है। अब सोमवार को अन्य तहसील क्षेत्र में पहुंचकर स्कूली बसों के अमान्य संचालन पर नकेल कसेंगे। विधान सभा चुनाव के लिए 500 स्कूली वाहनों को अधिग्रहण करने के लिए चिन्हित किया गया। 

अधिग्रहण से पहले हुई बैठक में प्रशासन ने स्कूल संचालक एवं वाहन स्वामियों को बसों की फिटनेस कराकर परिवहन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए निर्देश दिए। आलम यह रहा कि करीब 350 से अधिक वाहन ऐसे रहे जिन्होंने प्रशासन के निर्देशों की नाफरमानी की।

फिटनेस कराने की जहमत नहीं उठाई। हालांकि चुनाव शांतिपूर्वक निपट गया तो अफसरों ने स्कूली वाहनों की फिटनेस एवं अमान्य संचालन से मुंह फेर लिया। अब दो दिन पहले मुजफ्फरनगर में स्कूली बसों की भिड़ंत होने से दर्दनाक हादसा हो गया। विद्यार्थियों के असमय काल के गाल में समाने पर शासन-प्रशासन हरकत में आ गया। जिले में भी स्कूली बसों की फिटनेस एवं नियमों की जांच के लिए अभियान शुरू कर दिया है। 

बुलंदशहर और खुर्जा क्षेत्र में चलाया अभियान एआरटीओ प्रवर्तन राजीव बंसल ने बुलंदशहर और खुर्जा तहसील क्षेत्र शुक्रवार और शनिवार को अभियान चलाकर 12 स्कूली बसों के चालान किए। जबकि 12 ही स्कूल बस सीज की गई। इसी प्रकार में एआरटीओ प्रवर्तन आंनद निर्मल ने भी अलग-अलग क्षेत्रों में नियम विरूद्ध चलती मिली तीन बसों के चालान और तीन को सीज कर कार्रवाई की। 

साथ ही स्कूली बसों के वाहन चालकों को नियमानुसार संचालन नहीं करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी। करीब 350 स्कूली बसों ने चेतावनी के बाद भी फिटनेस नहीं कराई है। अब स्कूली बसों के अमान्य संचालन की रोकथाम के लिए दोनों प्रवर्तन दलों की टीम लगातार अभियान चला रही हैं।

और नया पुराने

نموذج الاتصال