बुलंदशहर। नकली पशु आहार बनाने का आरोप : पशु आहार में मिलाया जा रहा था बालू और मिट्‌टी, किसानों ने किया हंगामा

 

रिपो० लाला सिंह

बुलंदशहर। खुर्जा में पशुओं को दिए जाने वाले आहार में मिट्टी और बरूदा मिलाया जा रहा था। जनपद के खुर्जा क्षेत्र के अरनिया स्थित पशु आहार की इस फैक्टरी में बड़ी मात्रा में मिलावट की जा रही थी। सोमवार को सूचना पाकर भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले बड़ी संख्या में किसान इस फैक्टरी पर पहुंच गए और जमकर हंगामा किया।

आक्रोशित किसानों का हंगामा देख वहां काम कर रहे कर्मचारी भाग खड़े हुए। सूचना पाकर पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। प्रशासनिक अधिकारियों ने पशु आहार के सैम्पल लेकर जांच को भेजे और किसानों को कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद किसानों का आक्रोश समाप्त हुआ। 

भारतीय किसान यूनियन चढूनी के राकेश, राजकुमार, सूबे सिंह डांगर, बब्बन चौधरी आदि ने बताया कि लंबे समय से शिकायत मिल रही थी। आज किसानों ने खुद पशु आहार में मिलावट पकड़ी है। यदि कार्रवाई नही हुई तो आंदोलन होगा।

होगी कड़ी कार्रवाई : एसडीएम

खुर्जा की एसडीएम लवी त्रिपाठी का कहना है कि पशु आहार के सेम्पल जांच के लिए भेजे हैं। यदि मिलावट पाई जाती है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

देखें विडियो....




और नया पुराने

खबर पढ़ रहे लोग: 0