बुलंदशहर। सन्नी हत्याकांड : खेत पर कब्जे के विवाद हुई थी सन्नी की हत्या, एक गिरफ्तार

 

रिपो० रिशू कुमार

बुलंदशहर। शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव रामपुर मानपुर में युवक सन्नी राघव की हत्या के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि दूसरा आरोपी अभी भी फरार है। कोतवाली प्रभारी की मानें तो ग्राम सभा की भूमि पर कब्जे के विवाद में सन्नी की हत्या की घटना को अंजाम दिया गया।

गौरतलब है कि कोतवाली क्षेत्र के गांव रामपुर मानपुर निवासी धीरेंद्र के पुत्र सन्नी राघव (22वर्ष) उसी के गांव के युवक बबलू कुमार और बोनी सिंह घर से बुलाकर अपने घर ले गए। दोनों युवकों ने पहले सनी को बुरी तरह पीटा और इसके बाद उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। मृतक के पिता ने गांव के ही बबलू उर्फ विपिन और बोनी सिंह पुत्र सूरजपाल निवासी रामपुर मानपुर पर हत्या का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई।

मंगलवार को कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऋषिपाल शर्मा ने बताया कि पुलिस ने हत्या के आरोपी बबलू पुत्र विपिन को गिरफ्तार कर उसका चालान कर दिया है। आरोपी से पुलिस की पूछताछ में ग्राम सभा की भूमि पर कब्जे के विवाद में हत्या की बात सामाने आई है। जल्द ही दूसरे फरार आरोपी को भी पकड़कर घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

और नया पुराने

खबर पढ़ रहे लोग: 0