यूपी में बिजली चोर हो जाए सावधान : अब बिजली टीम के साथ मौजूद रहेगी पीएसी और पुलिसफोर्स, ऊर्जा मंत्री के निर्देश पर हो रही चेकिंग

 


ब्यूरो ललित चौधरी

यूपी में बिजली टीम से साथ अभद्रता करना अब भारी पड़ सकता है। चेकिंग के दौरान बिजली टीम के साथ अब पुलिस की टीम और पीएसी साथ मौजूद रहेगी। इस बाबत मेरठ डिस्कॉम के एमडी अरविंद मलप्पा बंगारी ने सभी जनपद के जिलाधिकारी और एसएसपी को भी आदेश जारी कर दिए हैं।

ऊर्जा मंत्री के निर्देश पर हो रही चेकिंग

गर्मी शुरू होते ही बिजली चोरी बढ़ने के कारण ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने चेकिंग अभियान तेज करने के निर्देश दिए थे। ऊर्जा मंत्री ने अफसरों को सख्त हिदायत दी है कि हर हाल में लाइन लॉस को 15 फीसदी से नीचे ले जाना है। राजस्व को बढ़ाने के साथ बकायेदार उपभोक्ताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के भी निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा बिजली चोरी वाले इलाकों में मॉर्निंग रेड, सरप्राइज रेड आदि के भी निर्देश दिए गए हैं।

लगातार किए जा रहे हैं हमले

बिजली चेकिंग के दौरान बिजली टीमों को लगातार विरोध का सामना करना पड़ रहा है। यही कारण है कि बिजली अधिकारी चेकिंग के दौरान पीटे भी जा रहे हैं। लगातार हो रहे हमले के कारण ही अब पीएसी और पुलिस फोर्स बिजली टीम के साथ मौजूद रहेंगे।

और नया पुराने

खबर पढ़ रहे लोग: 0