बुलंदशहर। एसडीएम की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन, 11 फरियादियों ने बताई समस्या, 3 का मौके पर निस्तारण

 

रिपो० रीशू कुमार

बुलंदशहर। शिकारपुर तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन एसडीएम आशीष कुमार की अध्यक्षता में किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में 11 फरियादी फरियाद लेकर पहुंचे, जिसमें से तीन समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा शेष शिकायतों को सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने के एसडीएम आशीष कुमार ने दिशा निर्देश दिए है।

सम्पूर्ण तहसील दिवस में बोलते हुए शिकारपुर एसडीएम आशीष कुमार ने कहा कि तहसील दिवस शासन का महत्वकांक्षी कार्यक्रम है हम सभी की जिम्मेदारी है कि तहसील दिवस में आने वाले फरियादियों कि फरियाद को ध्यान से सुनें और उस फरियाद का निस्तारण कराएं। 

इस मौके पर तहसीलदार नीरज कुमार द्विवेदी, सीओ , अन्विता उपाध्याय, नायब तहसीलदार सुशील कुमार गुप्ता, स्वास्थ्य विभाग से डॉ आशीष कुमार शर्मा, नगर पालिका ईओ राजीव कुमार जैन, शिकारपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऋषिपाल शर्मा, एस आई सतपाल सिंह, थाना अहमदगढ़, पहासू, सलेमपुर, छतारी, व अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी एवं प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

और नया पुराने

Live Viewers

0

نموذج الاتصال