कस्बा हरदुआगंज में धूम - धाम से मनायी गयी श्री हनुमान जयंती

 

रिपो. अभिषेक चौधरी

हरदुआगंज :- हनुमानजन्मोत्सव कस्बे में धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान कहीं केक काटकर तो कहीं भजन-कीर्तन कर राम भक्त हनुमान को नमन किया गया। इस अवसर पर शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। श्रद्धालुओं ने मंदिरों में पहुंचकर बजरंग बली के दर्शन किए। मंदिरों में राचरितमानस सुंदर कांड पाठ हुआ। जगह-जगह भंडारे हुए।

मानको हर लेते हैं हनुमान

हनुमान जयंती के अवसर पर हवन, पूजन, अभिषेक कीर्तन हुआ। हवन में सैकड़ों लोगों ने समिधा डालकर बजरंग बली को प्रसन्न करने के लिए प्रार्थना की।

लोगों ने मंदिरों में जाकर हनुमान की दिव्य प्रतिमा का अभिषेक किया। लोककल्याण के लिए प्रार्थना की। इस मौके पर लोगों ने कहा कि हनुमानजी मान को हर लेते हैं, जिससे व्यक्ति मान अपमान को भूलकर सम हो जाता है। उनकी आराधना करना और उनके गुणों को स्वयं में अंगीकार करने वाले भक्त सदा सुखी रहते हैं।

और नया पुराने

खबर पढ़ रहे लोग: 0