बुलंदशहर। लकड़ी से भरा ट्रक पलटते ही लग गई भीषण आग : चपेट में आईं 8 दुकानें और 2 मकान भी हुए राख, करोड़ों की संपत्ति जलकर स्वाहा

 

ब्यूरो ललित चौधरी

बुलंदशहर। बुलंदशहर में लाल तालाब मार्केट के पास हाईस्पीड में बुधवार देर रात लकड़ी से भरा हुआ ट्रक पलट गया। इसके बाद ट्रक में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग की चपेट में 8 दुकान और दो मकान भी आ गए। आग की वजह से करोड़ों रुपये का नुकसान बताया जा रहा है। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

जानकारी के अनुसार नगर कोतवाली क्षेत्र के लाल तालाब मार्केट के पास हाईस्पीड में डिवाइडर से टकराकर ट्रक पलट गया। इसके बाद उसमें आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि उसने करीब 8 दुकानों और 2 मकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटों की जद में दुकान और मकान क्षतिग्रस्त हो गए। स्थानीय पुलिस और दमकल की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई हैं। मौके पर 15 से अधिक फायर बिग्रेड की गाड़ियों को बुलाना पड़ा है। दुकानों और मकानों में रखा पूरा सामान जलकर खाक हो गया है।


कराई जाएगी व्यापारियों के नुकसान की भरपाई

चीफ फायर ऑफिसर जय प्रकाश सिंह ने बताया कि आग की सूचना कंट्रोल रूम को मिली थी। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। डीएम सीपी सिंह का कहना है कि एडीएम फाइनेंस और एसडीएम सदर को मौके पर भेजकर नुकसान का आंकलन कराया जा रहा है। व्यापारियों को भी नुकसान हुआ है। उसकी भरपाई कराई जाएगी।


अनूपशहर। मातम में बदली खुशियां : एचटी लाइन चपेट में आकर टेंट मालिक की मौत, टेंट हाउस का समान लदाते वक्त पाइप में उतरा करंट


अनूपशहर।​​​​​​​ जहांगीराबाद के एक जटवाई गांव में सगाई समारोह खत्म होने पर टेंट का सामान लादते पर लोहे का पाईप 11 हजार लाईन से टच हो गया, उपचार क़ो लें जाते समय रास्ते में हीं मृतक ओमप्रकाश बाछल ने दम तोड़ दिया। नगर के लक्ष्मी टेंट हॉउस मालिक व पूर्व सभासद हीरालाल बाछल के पुत्र ओमप्रकाश उम्र 45 वर्ष अपनी टीम के साथ गांव जाटवाई में एक सगाई समारोह में टेंट लगाया था।

सगाई समारोह के समापन होने पर मृतक ओमप्रकाश टेंट का सामान क़ो उतार रहा था। जैसे हीं उसने टेंट के लोहे के पाईप क़ो निकालने क़ो ऊपर किया तो वह पाईप ऊपर से गुजर रहीं विद्युत विभाग क़ी 11 हज़ार लाईन से टच हों गया। हाई वोल्टेज क़ी लाईन से टच होते ओमप्रकाश बुरी तरहा झुलस गया। उपचार क़ो जाते समय रास्ते में हीं उसकी मौत हों गई। मौत क़ी खबर सुनते परिवार में कोहराम मच गया। मृतक अपने पीछे एक हंसता खेलता परिवार छोड़कर चला गया मृतक क़ी पत्नी व बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल हें।

शोकाकुल परिवार को सांत्वना देने पहुंचे लोग

घटना के पश्चात बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग मृतक के घर पर सांत्वना देने के लिए पहुंचे। इस मौके पर शोक कुल परिवार के दुःख में शरीक होने वालों में पालिका चेयरमेन डा. सूरजभान माहुर,कांग्रेस नेता अंबरीश वर्मा, नीरज पाठक, सपा नेता हसीन सैफी, सभासद मोहित शर्मा, कैलास प्रजापति व्यपार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रोहित पहाड़ी एवं सेकड़ो लोग।

और नया पुराने

खबर पढ़ रहे लोग: 0