संभल। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने हिंदू नव वर्ष पर किया पथ संचलन : आरएसएस कार्यकर्ताओं ने निकाली यात्रा, लोगों को किया जागरुक

 

ब्यूरो चीफ, ललित चौधरी

संभल। संभल के नरौली नगर में पथ संचलन कर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने सोमवार को हिंदू नववर्ष मनाया। जनपद संभल की ओर से नगर पंचायत नरौली में हिंदू नववर्ष मनाया। नगर में सैंकड़ों स्वयं सेवकों ने गणवेश में पथ संचलन कर जागरूकता की।

हमारी वैदिक कालीन सभ्यता

नगर पंचायत नरौली के एकत्रीकरण पार्क में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला प्रचारक आशुतोष ने कहा कि स्वयंसेवक संघ प्रचीन परंपरा से पूरे देश में मनाए जाने वाले त्यौहारों को मनाता है। हम भारतीय परिपेक्ष्य में रहते हैं। हमारी वैदिक कालीन सभ्यता है, उसे बढाने का कार्य करते हैं। राष्ट्र के प्रति श्रद्धा हो और उसके प्रति चिंतन करें।

गणवेश में पूरे नगर में हुआ पथ संचलन

कार्यक्रम में महेश राघव ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। जबकि संचालन जिला आशुतोष ने किया। इसके बाद संघ के गणवेश में सैंकड़ों स्वयं सेवकों ने एकत्रीकरण पार्क से पथ संचलन शुरू किया। देश भक्ति के सुरों पर भारत माता के जयकार करते हुए नगर के मोहल्ला मंगल वाला, मकुपुरा बजरिया, पीपल वाला ,मुल्लाना होते हुए पुनः एकत्रीकरण पार्क में संचलन समाप्त हुआ।

ये रहे शामिल

जिला शारीरिक प्रमुख अशोक शर्मा,  सुमित, सुधांशु ,माधवेंद्र सिंह, राकेश शर्मा, सचिन शर्मा, राजेश गुप्ता ,बिट्टू ठाकुर, नितिन शर्मा, हर्षित शर्मा, अमन श्रीवास्तव , दलवीर श्रीवास्तव, हर्ष राघव आदि स्वयंसेवक कार्यक्रम में शामिल रहे।

देखे वीडियो...



और नया पुराने

खबर पढ़ रहे लोग: 0