अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन की दीवार से युवती ने लगाई छलांग - जानिए फिर क्या हुआ - देखें वीडियो

 

ब्यूरो डेस्क, समाचार दर्पण लाइव

  • अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन की दीवार से युवती ने लगाई छलांग
  • सीआईएसएफ कर्मियों की तत्परता व सूझबूझ से बची जान
  • नौकरी छूट जाने के कारण युवती ने उठाया यह कदम

नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली स्थित अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन पर वीरवार को एक मूक-बधिर युवती ने खुदकुशी करने के लिए मेट्रो प्लेटफार्म की छत पर चढ़ कर छलांग लगा दी।

गनीमत रही कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) के जवानों ने कंबल की मदद से युवती की जान बचा ली हालांकी बचाने के दौरान युवती के पैर से जमीन पर लग गए, इससे उसके एक पैर और कमर में चोट आई है।

युवती को उपचार के लिये लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालत अब स्थिर है। मनोचिकित्सक भी उसकी निगरानी कर रहें हैं और उसका पुराना मेडिकल रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। युवती का नाम दीया है, वह पंजाब के होशियारपुर की रहने वाली है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि नौकरी छूट जाने की वजह से उसने यह आत्महत्या करने का प्रयास किया।

अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन पर तैनात सीआइएसएफ के हेड कांस्टेबल नरेश वीरवार सुबह करीब साढ़े सात बजे ड्यूटी पूरी कर घर जाने की तैयारी कर रहे थे। तभी उन्होंने देखा कि एक युवती स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो की छत की दीवार पर खड़ी है। उन्होंने तुरंत शिफ्ट इंचार्ज एसआइ हीराराम समेत स्टेशन से जुड़े अन्य लोगों को सूचना दी।

मूक-बधिर है युवती ना आवाज सुनी ना इशारे
सीआइएसएफ जवानों ने युवती को दीवार से उतरने के लिए आवाज लगाई लेकिन उसने कुछ नहीं सुना। उन्हें अहसास हुआ कि युवती सुन नहीं पा रही। फिर उन्होंने इशारे से उसे उतरने के लिए कहा, लेकिन युवती पीछे नहीं हटी जिसके बाद सीआईएसएफ के जवनों ने युवती का ध्यान भटकाने की भी कोशिश की सीआइएसएफ जवानों ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल एक कंबल का इंतजाम किया। जिस दीवार पर युवती कूदने के लिये खड़ी हुई थी, उसके नीचे पांच-छह लोग कंबल को फैला कर खड़े हो गए।

सीआईएसएफ जवानों की तत्परता से बची जान
छत पर पहुंचे सीआईएसएफ के जवान युवती को इशारों से समझा बुझा कर नीचे उतारने का प्रयास करते रहे। समझाने के बावजूद युवती ने करीब 50 फुट की ऊंचाई से छलांग लगा दी। नीचे खड़े जवानों ने कंबल युवती की तरफ कर दिया। इससे युवती उस कंबल पर गिर गई। लेकिन गिरते वक्त युवती के पैर जमीन पर लग गए। इससे उसके एक पैर व कमर में चोट आई है। फिल्हाल युवती की हालत स्थिर बताई जा रही है।



युवती के माता-पिता भी हैं मूक-बधिर
मेट्रो पुलिस डीसीपी जितेंद्र मणि त्रिपाठी ने बताया कि युवती के माता-पिता भी मूक-बधिर हैं। वह होशियारपुर में हैं, उन्हें सूचना दे दी गई है। वह देर शाम दिल्ली पहुंच गए हैं। बेटी के द्वारा उठाए गए इस कदम से उसके माता-पिता को गहरा सदमा पहुंचा वहीं उन्होंने कुछ भी कहने बताने से इंकार कर दिया।

नौकरी चले जाने से हतोत्साहित थी युवती
शुरुआती जांच में पता चला है कि युवती गुरुग्राम में किसी ई-कामर्स कंपनी में नौकरी करती थी। वहां से कुछ दिन पहले ही उसकी नौकरी छूट गई। इससे आहत होकर उसने आत्महत्या करने का प्रयास किया था, युवती हालत गंभीर होने के कारण वह अभी बयान देने की स्थिती में नहीं है।

आखिर छत पर कैसे पहुंची युवती
सीआईएसएफ कर्मी की सूझबूझ से युवती की जान बच सकी। मेट्रो पुलिस अधिकारियों के मुताबिक मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर पता लगाया जा रहा है कि युवती प्लेटफार्म की छत तक तक कैसे पहुंची ।

और नया पुराने

खबर पढ़ रहे लोग: 0