यूपी। नवरात्र में पुलिसकर्मी करेंगे पेट्रोलिंग : स्कूल - कालेज, चौराहों और भी अन्य जगहों पर तैनात रहेगी एंटी रोमियो स्क्वायड - जानिए योगी सरकार के 15 नए निर्देश

 

Editorial Desk, SD Live

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को 100 दिनों की कार्ययोजना को लेकर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में हिस्सा लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी आस्था के केंद्रों और महत्वपूर्ण स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्थाओं को और बेहतर करने के निर्देश दिए।

इसके तहत नवरात्र में सभी पुलिसकर्मियों को पेट्रोलिंग के निर्देश भी दिए गए। राज्य में अब 2 अप्रैल से 'मिशन शक्ति' अभियान चलाया जाएगा, जिसके तहत महिलाओं की सुरक्षा को और प्रभावी ढंग से संचालित करने के आदेश दिए गए हैं। इसके लिए स्कूल, कॉलेज, बाजार और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर विशेष अभियान चलाया जाएगा।

'Media' से बातचीत करते हुए गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया, योगी सरकार ने 100 दिन का प्रोग्राम बनाया है। इसमें कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए उत्तर प्रदेश के गृह विभाग ने सबसे पहले तैयारी की है, इसमें नवरात्र के पहले दिन से ये कार्य पुलिस प्रशासन की प्राथमिकता में रहेंगे।

  • नवरात्र में सभी पुलिसकर्मियों को फूट पेट्रोलिंग करनी होगी।
  • पुलिस के बड़े अधिकारी इस फूट पेट्रोलिंग में खुद मौजूद रहेंगे।
  • अगले 100 दिन तक रोज फूट पेट्रोलिंग का निर्देश दिया गया।
  • एंटी रोमियो स्क्वॉयड कल से महिलाओं के लिए कॉलेज और चौराहों पर मौजूद रहेगी।
  • मंदिरों में साफ-सफाई और पेयजल की व्यवस्था की जाने का निर्देश जिले लिए अधिकारी लगाए गए।
  • प्रत्येक स्तर के पुलिस अधिकारियों की जवाबदेही सुनिश्चित की जाए।
  • अपराध व अपराधियों तथा भ्रष्टाचार व भ्रष्टाचारियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए कार्य किया जाए।
  • प्रत्येक थाने और जनपद स्तर पर टॉप-10 अपराधियों को चिह्नित कर उनके प्रति कठोर कार्रवाई की जाए।
  • उत्तर प्रदेश गैंगस्टर एक्ट और गुंडा एक्ट के तहत कार्यवाही सुनिश्चित हो।
  • तकनीक के उपयोग पर जोर देते हुए अपराध नियंत्रण की कार्रवाई की जाए।
  • प्रत्येक ग्राम पंचायत और वॉर्ड स्तर परमहिला बीट पुलिस अधिकारी की तैनाती।
  • ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम चौकीदारों से संवाद स्थापित किया जाए।
  • अपराधियों और माफियाओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई करते हुए अवैध संपत्तियों का ध्वस्तीकरण और जब्ती की जाए।
  • पेशेवर अपराधियों सहित खनन, शराब, पशु, वन और भू-माफियाओं के प्रति किसी भी प्रकार की रियायत न बरती जाए।
  • एंटी करप्शन यूनिट और विजिलेंस यूनिट की कार्य प्रणाली को प्रभावी ढंग से संचालित करते हुए कार्रवाई की जाए।

और नया पुराने

खबर पढ़ रहे लोग: 0