यूपी में गैंगरैप के आरोपी के घर पर चला बुलडोजर, जानिए यूपी में कहां - कहां हुई मुठभेड और एनकाउंटर

 

ब्यूरो डेस्क, समाचार दर्पण लाइव

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की वापसी के बाद अपराधियों, बदमाशों और माफियाओं पर बुलडोजर चलने का सिलसिला जारी है। इसके साथ ही योगी सरकार की एनकाउंटर मुहिम भी जारी है। सरकार गठन के बाद से ही पुलिस द्वारा लगातार एनकाउंटर किए जा रहे हैं और बदमाशों को गिरफ्तार किया जा रहा है।

आलम यह है कि एनकाउंटर के खौफ से अपराधी थानों में खुद ही सरेंडर कर रहे हैं। आइए जानते हैं कि योगी सरकार पार्ट-2 के गठन के बाद कहां पर चले बुलडोजर, कहां तड़तड़ाई बदमाशों पर गोलियां और उत्तर प्रदेश में किन-किन जगहों पर खौफ के मारे अपराधियों और बदमाशों ने खुद को पुलिस के हवाले किया।

चंदौली में पुलिस एनकाउंटर, 50 हजार का इनामी अरेस्ट

सबसे ताजा मामला उत्तर प्रदेश के चंदौली का है, जहां आज यानी एक अप्रैल को पुलिस ने बदमाशों के साथ मुठभेड़ में 50 हजार के एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। एनकाउंटर के दौरान इस बदमाश के पैर में गोली लगी है। दिनेश सोनकर नाम का यह बदमाश लुटेरों का गैंग चलाता था और चंदौली के साथ-साथ वाराणसी में लूटपाट करता था।

सीतापुर में तीन मुठभेड़, सात गिरफ्तार

सरकार बनने के बाद से सीतापुर में 3 अलग-अलग मुठभेड़ों में 7 आरोपी गिरफ्तार किए गए. इनमें जनपद के रामपुर कला थाना क्षेत्र में 3, हरगांव थाना क्षेत्र में 2 व कोतवाली देहात थाना इलाके में 2 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।

फिरोजाबाद मे मुठभेड़ के बाद लुटेरा गिरफ्तार

फिरोजाबाद में 30 मार्च की देर रात एक मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस को सूचना मिली थी कि चार लुटेरे ई रिक्शा लूट कर भाग रहे हैं. पुलिस ने लुटेरों का पीछा किया और सांती पुल के ऊपर पुलिस ने लुटेरों को पकड़ने की कोशिश की तो लुटेरों ने पुलिस पर फायर कर दिया।

आगरा में मुठभेड़ के बाद बदमाश अरेस्ट

आगरा में 25 मार्च को हरीपर्वत थाना क्षेत्र में बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें थाना हरीपर्वत पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त कबीर उर्फ कपिल और नदीम को गिरफ्तार किया गया।

बुलंदशहर में मुठभेड़

बुलंदशहर में अब तक तीन एनकाउंटर हुए, जिनमें 6 अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं. इनमें गोकशी करने वाले 5 बदमाशों को एक ही दिन यानी 26 मार्च की रात्रि में मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

स्वाट टीम व थाना अहमदगढ़ पुलिस की बाइक सवार बदमाश/लुटेरे से हुई मुठभेड़, 20,000 रूपये का पुरस्कार घोषित अपराधी अमन घायलावस्था में अवैध असलहा मय कारतूस व बाइक सहित गिरफ्तार। गिरफ्तार घायल बदमाश की पहचान अमन पुत्र गुड्डू निवासी मौ0 खैवान कस्बा व थाना हसनपुर जनपद अमरोहा के रूप में हुई तथा घायल बदमाश को उपचार हेतु सीएचसी पहासू में भर्ती कराया गया है।

बदमाश अमन शातिर किस्म का लुटेरा है जिसके द्वारा पूर्व में बुलंदशहर एवं आसपास के क्षेत्रो में लूट, चोरी जैसी कई घटनाएं कारित की गई है, जो थाना अहमदगढ़ पर लूट के एक अभियोग मुअसं-256/21 धारा 394 भादवि में एक वर्ष से वांछित चल रहा था जिस पर 20,000 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित हैं। मौके से अवैध असलहा मय कारतूस व डिस्कवर बाइक बरामद किये गये है। 

30 मार्च को बस्ती में एनकाउंटर

बस्ती सदर कोतवाली के हर्दिया बांसी मार्ग पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में 25 हज़ार के इनामी बदमाश उमेश को पुलिस ने अरेस्ट किया. मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. पकड़े गए बदमाश पर बस्ती, गोरखपुर, फैज़ाबाद और गोंडा में आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं।

31 मार्च को गोंडा में मुठभेड़ के बाद रेप आरोपी गिरफ्तार

गोंडा में नगर कोतवाली क्षेत्र में नाबालिग से गैंगरेप के आरोपी राजा को पुलिस ने कल मुठभेड़ के बाद अरेस्ट किया. मुठभेड़ के दौरान उसके पैर में गोली लगी।

बलरामपुर में एनकाउंटर के बाद गो-तस्कर गिरफ्तार

26 मार्च को बलरामपुर पुलिस ने मुठभेड़ करते हुए 25 हजार के इनामी गौ तस्कर को गिरफ्तार किया, जबकि घटना में शामिल एक बदमाश बाइक से फरार हो गया।

सहारनपुर में गैंगरेप के आरोपियों के घर पर चला बुलडोजर

सहारनपुर के थाना चिलकाना क्षेत्र के गांव चालकपुर में गैंगरेप के आरोपियों के घर पर पुलिस ने बुलडोजर चला दिया. दरअसल सहारनपुर के थाना चिलकाना के गांव चालाकपुर में एक सप्ताह पूर्व एक नाबालिग के साथ गैंगरेप की घटना हुई थी. तहरीर के आधार पर थाना चिलकाना पुलिस ने गांव चालाकपुर निवासी दो सगे भाइयों के खिलाफ गैंग रेप करने एवं मारपीट करने की संगीन धाराओं में मुक़दमा पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।

लेकिन आरोपियों का कुछ पता नहीं चल सका। तो थाना चिलकाना प्रभारी सत्येंद्र राय 31 मार्च को भारी पुलिस बल के साथ बुलडोजर लेकर गांव चालाकपुर पहुंचे.सबसे पहले पूरे गाँव में ढोल बजवाकर गांव को सूचित किया कि यदि आरोपी कहीं भी छिपे हुए है तो वह स्वंय को पुलिस के हवाले कर दे. लेकिन जब आरोपी पुलिस के सामने नहीं आए तो पुलिस ने बुलडोजर चला दिया।

और नया पुराने

खबर पढ़ रहे लोग: 0