हरदुआगंज। प्रसव के बाद महिला की मौत, नर्स पर लापरवाही का आरोप

 

रिपो. अभिषेक चौधरी

प्रसव के लिए कस्बा हरदुआगंज अस्पताल (सीएचसी) पहुंची गर्भवती महिला ने एक बेटे को जन्म दिया, जन्म देने के बाद से ही जच्चा की ब्लीडिंग नहीं रुकी परिजनों द्वारा नर्स को बताने पर टालम - टोल करने की वजह से जच्चा की हालत खराब होती चली गयी जिसे अलीगढ़ जे0एन0 मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया  जहाँ उसे मृत बताया गया। परिजनों ने नर्स पर लापरवाही का आरोप लगाया है। व मामले की शिकायत सीएमओ से की है

हरदुआगंज :- कस्बा हरदुआगंज के मौहल्ला सिद्ध निवासी सईद अख्तर अपनी पत्नी फरजाना बेगम को प्रसव पीड़ा होने पर 12.04.2022 की  सुबह समय करीब 4:30 बजे अपने बड़े भाई व अन्य  परिजनों के साथ हरदुआगंज स्थित सी.एच. सी. लाए जहां डॉक्टरों ने उसे भर्ती कर लिया। और बाद में फरज़ाना बेगम ने एक बेटे को जन्म दिया। बच्चे को जन्म देने के बाद से ही प्रसूता की ब्लीडिंग नहीं रुकी, जिस पर परिजनों ने महिला डॉक्टर व नर्सों से कहा की ब्लीडिंग को रोको, महिला डॉक्टर व नर्स ने ये कहकर टाल दिया कि इतनी ब्लीडिंग होती ही है, परिजनों द्वारा बार-बार कहने पर भी नर्स व डॉक्टर टालम-टोलन करते रहे जिससे जच्चा की हालत खराब होते चली गयी, हालत ज्यादा खराब होने पर डॉक्टरों ने परिजनों से जे0एन0 मेडिकल कॉलेज जाने के लिए कहा, परिजनों ने तत्काल 108 पर कॉल की और 12.04.2022 समय करीब 7:30 बजे जे0एन0 मेडिकल कॉलेज ले गए जहाँ डॉक्टरों ने परिजनों से कहा कि इनकी मृत्यु हो चुकी है, जिस पर परिजनों ने नर्स पर जानबूझकर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए, जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी से शिकायत की है,  उधर मुख्य चिकित्सा अधिकारी नीरज त्यागी का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है। जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख़्त कार्रवाई की जाएगी।

और नया पुराने

खबर पढ़ रहे लोग: 0