बुलंदशहर। ऑपरेशन पाताल लोक : सोशल मीडिया पर युवक के तमंचे के साथ फोटो वायरल, पुलिस ने आरोपी को अवैध तमंचा - कारतूस सहित किया गिरफ्तार

 

रिपो० रिशू कुमार

बुलंदशहर। नगर कोतवाली क्षेत्र में एक युवक के सोशल मीडिया पर तमंचे के साथ फोटो वायरल होने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार युवक से एक अवैध तमंचा बरामद कर जेल भेज दिया है।

ऑपरेशन पाताल लोक के अंतर्गत बुधवार रात्रि में प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर संजीव कुमार शर्मा के नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर पुलिस क्षेत्र में गश्त व चैकिंग संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों में मामूर थी। 

पुलिस को सूचना मिली कि सोशल मीडिया पर एक युवक का हाथ में अवैध तमंचा लिए फोटो वायरल हो रहा है, वह युवक शिकारपुर तिराहे पर खड़ा है। सूचना पर एसआई परवेज चौधरी मय पुलिस फोर्स द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए शिकारपुर तिराहे पर पहुंचकर जुनैद पुत्र फजलुर्रहमान निवासी ग्राम मिर्जापुर थाना कोतवाली देहात बुलन्दशहर को अवैध तमंचा मय कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया।

बुलंदशहर नगर कोतवाली पुलिस ने एक अवैध तमंचा 315 बोर मय दो जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार कर 3/25 आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है।

और नया पुराने

Live Viewers

0

نموذج الاتصال