बुलंदशहर। लूट की योजना बनाते पुलिस ने दबोचा, दर्जनों मामलों में वांक्षित चल रहे अपराधी, भरी मात्रा में सामान बरामद

 

ब्यूरो ललित चौधरी

बुलंदशहर/अहमदगढ़। जनपद समेत आसपास के जिलों में लूट की वारदातों को अंजाम दे रहे चार बदमाश सोमवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गए। यह बदमाश बड़ी संख्या में चोरी और लूट की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। अहमदगढ़ पुलिस ने चारों को सोमवार सुबह करीब चार बजे दबोच लिया।

सभी बदमाश हिस्ट्रीशीटर

आशंका जताई जा रही है कि गिरफ्तार होने से पहले यह बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। पुलिस बदमाशों से पूछताछ में जुटी है। गिरफ्तार किए गए सभी बदमाश हिस्ट्रीशीटर हैं। पुलिस ने सभी चारों बदमाशों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

गिरफ्तार चोरों की पहचान

पुलिस ने चारो चोरों की पहचान मनोज पुत्र थान सिंह निवासी ग्राम मौहल्ला चैनपुरा कस्वा व थाना शिकारपुर, रविन्द्र पुत्र मूलचन्द निवासी कस्वा व थाना अहमदगढ़, मुकेश पुत्र मूलचन्द निवासी कस्वा व थाना अहमदगढ़ और बादल पुत्र राजू निवासी कस्वा व थाना अहमदगढ़ के रूप की है।

 
भरी मात्रा में सामान बरामद

पुलिस ने चोरी को 02 एलईडी टीवी, एक एसी, एसी का पाइप व पंखा, एक समर सेविल मोटर, 02 जनेटर, एक वैल्डिंग मशीन, बिजली की मोटर का स्टार्टर, सोलर लाइट पैनल, 02 सोलर पैनल, ट्यूवबैल की मोटर की बाड़ी, कम्प्यूटर का मोनीटर, कम्प्यूटर का यूपीएस, स्टैपलाइजर आदि, 4 चोरी करने के उपकरण एक जैक, एक ड्रिल मशीन, शटर के तालो की 65 चाबी, 15 रिंच विभिन्न, 03 पाना रिंच, 03 पेंचकस, 01 प्लास, एक लोहा काटने का आरी मय ब्लेड, एक छैनी आदि उपकरण बरामद किए हैं।

बुलंदशहर के एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि अहमदगढ़ थाना पुलिस ने चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस को भारी मात्रा में सामान बरामद हुआ है। पुलिस द्वारा पकड़े गए बदमाशों पर करीब डेढ़ दर्जन विभिन्न थानों में मुकदमे दर्ज हैं। अहमदगढ़ थाना पुलिस ने चोरी करने वाले चारों बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।


रोडवेज बस और कार की टक्कर में मां-बेटी समेत तीन की मौत, पांच घायल

गौतमबुद्धनगर के थाना दादरी क्षेत्र के कोट चौकी के समीप सोमवार की सुबह सड़क हादसे में मां-बेटी समेत तीन लोगों की मौत हो गइ। वहीं, पांच अन्य लोग घायल हो गए। मृतकों में मां-बेटी अनूपशहर क्षेत्र के गांव करनपुर की रहने वाली थीं।

वहीं, एक युवक अहार के गांव खनोदा का रहने वाला था। हादसे की खबर गांव में मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

सोमवार की सुबह गौतमबुद्धनगर जनपद के दादरी थाना क्षेत्र के कोट पुल के समीप जनपद बुलंदशहर से दिल्ली की ओर जा रही एक ईको गाड़ी में रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। हादसे में गाड़ी में बैठी नेहा उम्र 17 वर्ष पुत्री राजन व श्रीमती उम्र 45 वर्ष पत्नी राजन निवासी गांव करनपुर थाना अनूपशहर की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों ही गाजियाबाद से दवाई लेने के लिए जा रही थीं।

अहार के युवक की भी मौत

अहार क्षेत्र के गांव खनोदा निवासी प्रदीप उम्र 55 वर्ष पुत्र कौशल व गांव चांसी निवासी बज्रेश उम्र 22 वर्ष पुत्र राम सिंह भी सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों ही युवक गाजियाबाद किसी काम से जा रहे थे। गाड़ी में बैठे अन्य लोगों को भी चोटें आईं। जिन्हें उपचार हेतु अस्पताल भेज दिया गया था। वहां उपचार के दौरान प्रदीप की भी मौत हो गई। 

हादसे की सूचना पर परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए। प्रदीप का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। परिजन शव को लेकर गांव आ गये। वहीं, समाचार लिखे जाने तक नेहा व श्रीमती का शव गांव नहीं पहुंचा है।

और नया पुराने

खबर पढ़ रहे लोग: 0