बुलंदशहर। 306 बीघा भूमि को एसडीएम, नायब तहसीलदार व राजस्व टीम ने ट्रैक्टर चला कर कराया कब्जा मुक्त

 

रिपो० रीशू कुमार

शिकारपुर। तहसील क्षेत्र के ग्राम मुस्तफाबाद डडुआ में ग्राम सभा की 306 बीघा भूमि को उच्चाधिकरियो के आदेश पर राजस्व टीम ने कराया कब्जा मुक्त जिसमें शिकारपुर एसडीएम अरविन्द कुमार, नायब तहसीलदार सुशील कुमार गुप्ता, राजस्व निरीक्षक, चकबंदी टीम, वीडीयो, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऋषिपाल शर्मा, के द्वारा टैक्टर चलवा कर कब्जा मुक्त कराया है। 

जिससे अवैध कब्जा करने वालों में मचा हड़कंप शिकारपुर एसडीएम अरविन्द कुमार, नायब तहसीलदार सुशील कुमार गुप्ता, ने बताया है कि यदि तहसील क्षेत्र में जिन लोगों ने सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कर रखा है उसे अभियान चला कर जल्द ही कब्जा मुक्त कराया जाएगा इसलिए जिन लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा है वह स्वयं छोड़ दें अन्यथा कार्यवाही कर कब्जा मुक्त कराया जाएगा शिकारपुर नायब तहसीलदार सुशील कुमार गुप्ता, अवैध कब्जा करने वालों के लिए दिखें कड़े तेवर।

और नया पुराने

Live Viewers

0

نموذج الاتصال