बुलंदशहर। शहीद भगत सिंह सेना ने किया हिन्दू युवा मिलन सम्मेलन का आयोजन : सम्मेलन में सैकड़ों राष्ट्रभक्त युवाओं ने जातिवाद और मतभेद छोड़ कर एक जुटता का लिया संकल्प

 

रिपो० रीशू कुमार

बुलंदशहर/शिकारपुर। समाज की एकता जागरूकता हेतु समर्पित संगठन शहीद भगत सिंह सेना द्वारा श्यामलाल सरस्वती कॉलेज में आयोजित हिन्दू युवा सम्मेलन में जातिवाद एवं आपसी मतभेद भुला कर संगठित होने देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू कराने युवाओं को संस्कारित व सेवा भावी बनाने का संकल्प लिया गया। 

मुख्य अतिथि शहीद भगत सिंह सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय हिन्दू, जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी, राष्ट्र चेतना मिशन के अध्यक्ष हेमन्त सिंह, कार्यक्रम संयोजक मोनू हिन्दू आदि ने भारत माता व हनुमान जी के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारम्भ किया। 

सम्मेलन में सम्मिलित दर्जनों युवाओं ने मंच पर आकर विभिन्न सामाजिक व राष्ट्रीय विषयों पर अपने-अपने विचार रखे अनेक समस्याओं, कठिनाइयों, चुनौतियों की चर्चा कर उनके समाधान पर विस्तृत विचार विमर्श किया गया देश के विरुद्ध षड़यंत्र एवं दुर्भावना रखने वाले जेहादियों का आर्थिक बहिष्कार की भी घोषणा की गई। 

मुख्य अतिथि अनिल चौधरी, ने अपने ओजस्वी संबोधन में देश के गौरवशाली इतिहास व महापुरुषों के योगदान को स्मरण कराते हुए सभी युवाओं के स्वाभिमान को पुनर्जागृत किया उन्होंने सनातन हिन्दू समाज के मान-बिंदुओं के पुनरुत्थान में लगे केन्द्र व प्रदेश सरकारों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि देश के भविष्य को बचाने के लिए भारत सरकार को जल्द से जल्द ही कठोर जनसंख्या कानून बनाने की पुरजोर माँग की विशिष्ट अतिथि राष्ट्र चेतना मिशन के अध्यक्ष हेमन्त सिंह ने भी उपस्थित युवाओं में राष्ट्रभक्ति की ऊर्जा का संचार किया।

शहीद भगत सिंह सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय हिन्दू ने मंच संचालन करते हुए हर प्रकार के मनमुटाव को दूर कर एक-दूसरे के साथ भाईचारे व एकजुटता का आह्वान किया कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम बुढ़ाना के मास्टर करतार सिंह ने की समाज की सेवा व रक्षा में संलग्न सभी युवाओं को मंच पर भगवा पटका पहनाकार सम्मानित कर उत्साहवर्धन किया गया। 

ग्राम समनपुर, बुढ़ाना, मीरापुर, भेलई, बोहिच, डूंगरा जाट, आँचरू कलाँ, पहाड़पुर, शिवाली, तैयबपुर, मानपुर, बाद, नंगला बरौला, अकराबास कनैनी, रमपुरा, महमदपुर, बोड़ा, जखैता, रौंडा, सलेमगढ़, सराय आदि तीन दर्जन गाँवों के लोग सम्मिलित रहे। 

कार्यक्रम की व्यवस्थाओं में मोनू, अभिषेक डैनी, टू चाइल्ड सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी, शिव कुमार चौधरी युगल चौधरी, कुलदीप चौधरी ,बबलू शर्मा उर्फ तेजवीर शर्मा, मुकेश चौधरी चक्की वाले, अनुज हिन्दू, सनी, रोहित, शिवम, सुमित, हेमराज, भूपेन्द्र, कुशल, विवेक, हरीश आदि का विशेष परिश्रम व योगदान रहा।

और नया पुराने

खबर पढ़ रहे लोग: 0