बुलंदशहर। ऑपरेशन पाताल लोक के तहत अवैध हथियारों की दो फैक्ट्रियों का भण्डाफोड़, चार गिरफ्तार

 

ब्यूरो ललित चौधरी

बुलंदशहर। जिला पुलिस ने खुर्जा और अनूपशहर से ऑपरेशन पाताललोक के तहत अवैध हथियारों की दो फैक्ट्रियों का भण्डाफोड़ करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने आरोपियों से 20 तमंचे, दो रायफल, एक रिवॉल्वर, एक बंदूक, 14 अधबने तमंचे और भारी मात्रा में तमंचे बनाने में सहायक उपकरण बरामद किए हैं। 

एसपी सिटी सुरेंद्रनाथ तिवारी ने बताया कि पकड़े गए मुख्य आरोपी विजयपाल पर 9 मामले दर्ज हैं, जबकि आरोपी इस्लामुद्दीन पर 6, नईमुद्दीन पर 7 और जाहिद पर 10 मुकदमें दर्ज हैं।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी की पहचान 1. विजय पाल पुत्र नंदराम निवासी ग्राम किला थाना खुर्जा नगर 2. नगरइस्लामुद्दीन पुत्र हकीमुद्दीन निवासी ग्राम मलकपुर थाना अनूपशहर 3. नैमुद्दीन पुत्र जाहिद निवासी शेखुपुर थाना अनूपशहर 4. जाहिद पुत्र आजम खान निवासी शेखूपुर थाना अनूपशहर बुलंदशहर के रूप में हुई है।

बुलंदशहर नगर क्षेत्र में आम के बाग और अनूपशहर में एक झोपड़ी में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्रियां चल रही थीं। बुलंदशहर कोतवाली नगर और अनूपशहर पुलिस ने पूछताछ कर पकड़े गए आरोपियो का चालान कर दिया है।

सभी डिजिटल, प्रिंट, और अन्य मीडिया प्लेटफॉर्म्स को सूचित किया जाता है कि इस खबर को बिना अनुमति के कॉपी करना, पुनः प्रकाशित करना, या किसी भी रूप में उपयोग करना भारतीय कॉपीराइट अधिनियम, 1957 की धारा 14 और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 43 के तहत दंडनीय अपराध है। ऐसा करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी, जिसमें जुर्माना और कारावास शामिल हो सकता है। यह खबर समाचार दर्पण लाइव द्वारा संपादित और प्रकाशित की गई है। किसी भी प्रकार के उपयोग के लिए कृपया समाचार दर्पण लाइव से अनुमति लें।
और नया पुराने

نموذج الاتصال