बुलंदशहर। एक ही रात में दो घरों में चोरी : 35 हजार नगदी सहित लाखों के जेवरात उड़ा ले गए चोर, पीड़ितों ने थाने में दी तहरीर

रिपो० राजेश शर्मा

अनूपशहर क्षेत्र के गांव मऊ में बीती रात दो घरों में चोरी का मामला सामने आया है। दोनों घरों से 35 हजार रुपये नगदी समेत लाखों के जेवरात पर चोरों ने हाथ साफ कर दिए हैं। पीड़ितों ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

सामान सहित बक्सा उठा ले गए थे चोर

पीड़ित मनवीर सिंह ने थाने में तहरीर देकर बताया कि देर रात घर के सभी सदस्य सो रहे थे। किसी समय अज्ञात चोर घर में घुसे और सोने के कुंडल, चांदी की पाजेब, एक चांदी का मंगलसूत्र व 20 हजार रुपये पर हाथ साफ कर लिया। कहा कि सारा सामान बक्से में रखा था। चोर अपने साथ बक्सा भी ले गए और दूर कहीं गांव में जंगल में फेंक दिया। कहा कि शुक्रवार सुबह चोरी के बारे में पता चला कि आस पास खोज की गई, तब जाकर जंगल में से बक्सा बरामद हुआ। पीड़ित ने थाना प्रभारी निरीक्षक को तहरीर दे दी है।

पीड़ितों ने दी है तहरीर

दूसरी चोरी राम बाबू सिंह के घर पर हुई है। रामबाबू ने बताया कि देर रात अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर अलमारी तोड़कर 15 रुपये नगद, सोने के कुंडल, दो सोने की अंगूठी, 4 जोड़ी पाजेब,10 चांदी के सिक्के उड़ा ले गए। पुलिस को मामले से अवगत करा दिया गया है। मौके से चोरी में प्रयोग की गई छेनी मिली है। सूचना पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी ने कहा कि मामला संज्ञान में है। पीड़ित पक्ष द्वारा एप्लीकेशन दे दी गई है। जांच की जा रही है, जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।


बिजली करंट दो पशुओं की मौत, मामला दर्ज

रिपो० लाल सिंह

अहमदगढ़। अहमदगढ़ ढक नगला के गांव में किसान द्वारा खेत में लगाए गए बिजली के करंट से दो पशुओं की मौत हो गई चौकीदार की सूचना पर पुलिस पहुंची दरोगा सतीश चंद ने बताया कि गांव के एक किसान सीताराम ने खेत के चारों तरफ तार लगाकर बिजली का करंट छोड़ दिया जिसके कारण दो गोवंश की मौत हो गई  दरोगा सतीश चंद्र ने बताया कि किसान सीताराम के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम धारा में मामला दर्ज हुआ है।



और नया पुराने

खबर पढ़ रहे लोग: 0