बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने किया दरियापुर परिषदीय विद्यालय का औचक निरीक्षण

 

रिपो० रीशू कुमार

बुलन्दशहर। विकास खण्ड के अन्तर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय दरियापुर का मंत्री कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान विभाग उ.प्र.सूर्य प्रताप शाही, द्वारा औचक रूप से स्थलीय निरीक्षण करते हुए अध्यापकों की उपस्थिति, अध्यापकों द्वारा बच्चों को दी जा रही शिक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। 

निरीक्षण के दौरान मिड डे मील में मेन्यू के अनुसार तैयार कराये जा रहे भोजन के बारे में भी जानकारी हासिल की विद्यालय में अध्यापकों की उपस्थिति पंजिका का अवलोकन करते हुए उपस्थिति का भी सत्यापन किया गया। मंत्री द्वारा विद्यालय में कक्षा-2, कक्षा-4, कक्षा-6 एवं कक्षा 08 में जा कर बच्चों से अध्यापकों द्वारा दी जा रही शिक्षा के विषय में बच्चों से जानकारी ली गई, साथ ही बच्चों की उपस्थिति पंजिका का अवलोकन करते हुए। प्रतिदिन कक्षा में उपस्थिति का सत्यापन किया। 

अध्यापकों को निर्देशित किया गया कि कक्षा में नामांकित बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय आने के लिए उनके अभिभावकों को प्रेरित कर नियमित विद्यालय आने की व्यवस्था की जाए। विद्यालय में बच्चों के विज्ञान के प्रति रूचि बढ़ाने एवं ज्ञानवर्धन के लिए बनाई गई एस्ट्रोनॉमी लैब का भी निरीक्षण करते हुए लैब में रखे उपकरणों के उपयोग के बारे में जानकारी हासिल की गई, साथ ही बच्चों के शिक्षण कार्य हेतु सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के साथ ही पेयजल, साफ सफाई की व्यवस्था कराये जाने के भी निर्देश दिए। 

विद्यालय में बच्चों के ज्ञानवर्धन के लिए एस्ट्रोनॉमी लैब बनाने के लिए की गई इस सराहनीय पहल के लिए प्रसन्नता व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी सहित समस्त जिला प्रशासन को इस कार्य के लिए बधाई दी। मंत्री द्वारा संविलियन विद्यालय चन्देरु का निरीक्षण विद्यालय में बच्चों को दी जा रही शिक्षा एवं अध्यापकों की समय से उपस्थिति सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर कक्षाओं में जाकर भी बच्चों से दी जा रही शिक्षा की जानकारी ली गई। इस मौके पर बच्चों से 04 का पहाड़ा भी सुना गया। 

विद्यालय में बच्चों को यूनिफॉर्म के लिए खातों में धनराशि का प्रेषण के बारे में भी जानकारी हासिल की गई, विद्यालय परिसर में स्थित पंचायत भवन का भी निरीक्षण करते हुए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया, इस अवसर पर गांव की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से समूह द्वारा किये जा रहे कार्यो के बारे में जानकारी हासिल की समूह की महिलाओं द्वारा समूह के माध्यम से किये जा रहे कार्यो के बारे में अवगत कराते हुए बताया कि समूह से उनकी आजीविका सम्मानपूर्वक चल रही है। 

दो बच्चों को अन्नप्राशन और दो गर्भवती महिलाओं को हुई गोद भराई

विद्यालय में आंगनवाड़ी केन्द्र पर आयोजित कार्यक्रम में मंत्री एवं विधायक सिकन्द्राबाद द्वारा दो बच्चों को अन्नप्राशन तथा दो गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कार्यक्रम भी किया गया इसके साथ ही आगनवाड़ी केन्द्र पर उपस्थित बच्चों द्वारा मछली जल की रानी है पोयम की एक्टिविटी भी की गई विद्यालय में बच्चों को स्मार्ट क्लास के माध्यम से दी जा रही शिक्षा के बारे में भी जानकारी ली गई इसके पश्चात मंत्री द्वारा एस्ट्रोनॉमी लैब का भी निरीक्षण करते हुए बच्चों को विज्ञान के बारे में दी जा रही शिक्षा के बारे में अध्यापको से जानकारी हासिल की गई।

और नया पुराने

खबर पढ़ रहे लोग: 0