अलीगढ़ । सड़क किनारे खड़ी गाड़ी में युवक ने मारी टक्कर, युवक घायल

 

रिपो. राकेश कुमार

गोधा :- थाना क्षेत्र के गांव गोधा के पास सड़क किनारे खड़ी अल्टो गाड़ी में बाइक सवार युवक ने सामने से टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार युवक का दांया पैर टूट गया बाईक सवार युवक सौरभ कुमार पुत्र रामवीर सिंह अपने गांव गांवखेड़ा से शिकारपुर अपनी बहन की सास सशि देवी को छोड़ने जा रहा था,मौके पर ही गोधा कोतवाली इंस्पेक्टर सीताराम सरोज भी वहां पहुंच गए। घायल सौरभ को अलीगढ़ के जेएन मैडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

सभी डिजिटल, प्रिंट, और अन्य मीडिया प्लेटफॉर्म्स को सूचित किया जाता है कि इस खबर को बिना अनुमति के कॉपी करना, पुनः प्रकाशित करना, या किसी भी रूप में उपयोग करना भारतीय कॉपीराइट अधिनियम, 1957 की धारा 14 और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 43 के तहत दंडनीय अपराध है। ऐसा करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी, जिसमें जुर्माना और कारावास शामिल हो सकता है। यह खबर समाचार दर्पण लाइव द्वारा संपादित और प्रकाशित की गई है। किसी भी प्रकार के उपयोग के लिए कृपया समाचार दर्पण लाइव से अनुमति लें।
और नया पुराने

نموذج الاتصال