बुलंदशहर। टॉप-10 अपराधी अवैध असलहा, कारतूस सहित गिरफ्तार

 

रिपो० रिशू कुमार

बुलंदशहर/औरंगाबाद। जनपद में अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 13/06/2022 की रात्रि में थाना औरंगाबाद पुलिस द्वारा एक टॉप-10 अपराधी वारण्टी कपिल को पिपाला नहर लखावटी हाईवे पुलिया से अवैध असलहा एवं कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है।

जो काफी समय से फरार चल रहा था तथा इसके विरुद्ध न्यायालय से गिरफ्तारी अधिपत्र भी जारी किया गया था अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना औरंगाबाद पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम कपिल पुत्र वीरपाल निवासी ग्राम पसौली थाना औरंगाबाद जनपद बुलन्दशहर बरामदगी एक तमंचा 12 बोर मय एक जिंदा कारतूस अभियुक्त कपिल का आपराधिक इतिहास मु.अ.सं. 01/2020 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट थाना धारा 307 भादवि थाना औरंगाबाद जिला बुलन्दशहर, धारा 411/413/414/420 भादवि थाना औरंगाबाद जिला बुलन्दशहर, धारा 411/413/414/419/420 भादवि थाना औरंगाबाद जिला बुलन्दशहर पर मुकदमा दर्ज है।

थाना औरंगाबाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदम संख्या 182/2022 धारा 3/25 अवैध शास्त्र में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार करने वाली टीम प्रताप सिहं थानाध्यक्ष औरंगाबाद, का0 मनीष कुमार, का0 नितिन कुमार।


बुलंदशहर। विश्व रक्तदाता दिवस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने रक्तदान शिविर का फीता काट कर शुभारम्भ कर किया रक्तदान

बुलन्दशहर। विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर राष्ट्र चेतना मिशन बुलन्दशहर एवं अमर उजाला फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में जिला चिकित्सालय बुलन्दशहर में आयोजित रक्तदान शिविर का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार द्वारा फीता काटकर शुभारम्भ किया गया।

रक्तदान कर आमजन से भी रक्तदान करने की अपील की गई एवं रक्तदान करने के लिए लोगों को जागरुक एवं प्रेरित किया गया इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं सिटी मजिस्ट्रेट भी उपस्थित रहे।

और नया पुराने

खबर पढ़ रहे लोग: 0