बुलंदशहर। भारतीय किसान यूनियन भानु के कार्यकर्ताओं व युवा साथियों के साथ अग्नीपथ योजना के विरोध में शान्ति पूर्ण तरीके से अपनी बात रखी

 

रिपो० रीशू कुमार

बुलन्दशहर। कुलदीप गुड्डू जिला अध्यक्ष व प्रदेश महामंत्री उत्तर प्रदेश भारतीय किसान यूनियन भानु के नेतृत्व में सभी कार्यकर्ताओं व युवा साथियों के साथ अग्नीपथ योजना के विरोध में शान्ति पूर्ण तरीके से अपनी बात रखी गई व सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा और सभी किसान मजदूर भाइयों की समस्याएं सुनी और साथ ही साथ उनका निवारण भी कराया। 

इस मौके पर सुरेश प्रजापति मेरठ मण्डल महामंत्री आदेश कुमार जिला संगठन मंत्री कामरान चंदेरू प्रदेश सचिव विकास गुर्जर जितेन्द्र चाहर फैजान खान मिली चौहान जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा गुलसमा चौधरी जिला उपाध्यक्ष महिला मोर्चा राजकुमार चौधरी वरिष्ठ प्रदेश सचिव युवा नदीम, पवन चौहान, व सैकड़ों कार्यकर्ता व किसान देवता उपस्थित रहें।


बुलंदशहर। कल होगी कोतवाली में वाहनों की नीलामी

बुलंदशहर/शिकारपुर। कोतवाली परिसर में कई वर्षों से खड़े वाहनों को लेकर नींद से जागे प्रशासन ने जारी किए नीलामी करने के आदेश शिकारपुर कोतवाली परिसर में खड़े 13 दो पहिया वाहन एवं एक चार पहिया वाहन की नीलामी शिकारपुर उपजिलाधिकारी अरविन्द कुमार, ने जारी किया फरमान 

कहा वाहनों को खरीदने हेतु इच्छुक ठेकेदार तत्काल शिकारपुर कोतवाली में सम्पर्क करें जिससें कि काफी समय से खड़े इन वाहनों की दशा में किया जा सकें सुधार। अतः उक्त 13 वाहनों की नीलामी तारीख 26/06/2022 को शिकारपुर कोतवाली परिसर में होगी यह जानकारी शिकारपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऋषिपाल शर्मा, ने दी है ।


बुलंदशहर। राहगीरों को शरबत वितरण किया 

बुलंदशहर/शिकारपुर। नगर के खुर्जा अड्डे के निकट शरबत वितरण किया जिसमें रास्ते पर आने-जाने वाले व्यक्तियों ने शरबत पी कर अपनी प्यास बुझाई इन दिनों भीषण गर्मी होने के कारण जगह-जगह शरबत वितरण किया जा रहा है।

क्योंकि भीषण गर्मी में शरबत ठंडा पानी पिलाना काफी पुण्य का कार्य होता है कड़कड़ाती धूप की परवाह न करते हुए श्रद्धा भाव से राहगीरों को रोक-रोक कर ठंडे शरबत को पिलाया गया।

और नया पुराने

Live Viewers

0

نموذج الاتصال