यूपी। पावर कॉरपोरेशन : बिजली उपभोक्ताओं के लिए ब्याजमाफी योजना शुरू

 

ब्यूरो ललित चौधरी

यूपी। पावर कॉरपोरेशन के बकायेदार उपभोक्ताओं को बिजली बिल के भुगतान के लिए 100 फीसदी ब्याजमाफी के साथ एकमुश्त समाधान योजना लागू की गई है। 

उपभोक्ता इस योजना का लाभ 30 जून तक उठा सकते हैं। उपभोक्ता अपने बकाये बिल का भुगतान पॉवर कारपोरेशन की वेबसाइट पर ऑनलाइन भी जमा कर सकेंगे। इसके अलावा छूट के साथ किश्तों में भी जमा कर सकेंगे।

पिछले काफी समय से बकायेदार उपभोक्ता ओटीएस योजना का इंतजार कर रहे थे। अब एक महीने के लिए इस योजना को लागू कर दिया गया है। इसमें उपभोक्ताओं को 30 अप्रैल 2022 तक उनके देय सरचार्ज पर 100 फीसदी छूट दी जाएगी। 

उपभोक्ता योजना अवधि में छूट के बाद देय धनराशि 30 अप्रैल 2022 तक का बकाया एवं वर्तमान बकाया का सीधा भुगतान कलेक्शन काउंटर, विद्युत कार्यालय, जन सुविधा केन्द्र और वेबसाइट पर ऑनलाइन कर अधिभार छूट का लाभ ले सकते हैं। 

योजना के तहत उपभोक्ताओं को एक लाख तक के बकाये पर अधिकतम 6 किश्तों और एक लाख से अधिक के बकाए पर उपभोक्ताओं को अधिकतम 12 किश्तों में भुगतान की सुविधा का विकल्प भी दिया गया है। जिससे आसानी से बकाया जमा कर सकेंगे।

और नया पुराने

खबर पढ़ रहे लोग: 0