बुलंदशहर। कोर्ट के आदेश की अवहेलना पर कोतवाल को कारण बताओ नोटिस जारी

रिपो० जोगेंद्र सागर

बुलंदशहर/जहांगीराबाद। जहांगीराबाद पुलिस पर कोर्ट के आदेश के बावजूद हत्या के मामले में रिपोर्ट दर्ज न करने का आरोप लगा है। मामले में सीजेएम ने जहांगीराबाद कोतवाल को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। आरोप है कि पुलिस द्वारा कोर्ट के आदेश के बावजूद जान-बूझकर घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई।

अधिवक्ता जयदीप शर्मा के मुताबिक बीते दिनों जहांगीराबाद के गांव टिटौटा निवासी पवन कुमार ने अपने भाई कमल सिंह की पत्नी रेनू समेत पांच लोगों के खिलाफ न्यायालय में याचिका दायर की थी, जिसमें उसने बताया था कि उसके भाई कमल सिंह की पत्नी के पड़ौसी अंकित के साथ गलत संबंध थे। उसके भाई कमल सिंह ने इसका विरोध किया, जिस पर 22 सितंबर 2019 को उसके भाई की हत्या कर दी गई।

आरोप है कि भाई की हत्या कर उसकी जमीन हड़पने की साजिश रची गई। इस साजिश में भाई की पत्नी और आरोपी अंकित समेत पांच लोग शामिल रहे।


बुलंदशहर। सड़क किनारे खड़ा कैंटर हुआ चोरी, सीसीटीली खंगालने में जुटी पुलिस

रिपो० राजेश शर्मा

सिकंदराबाद में गुलावठी रोड पर बॉम्बे मार्केट के पास सड़क किनारे खड़ा एक केंटर चोरी हो गया। चोरी की घटना के बाद पुलिस कैंटर को तलाशने में लगी हुई है, परंतु केंटर का कोई पता नहीं चल पाया है। पुलिस घटना के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से केंटर की तलाश कर रही है।

कैंटर चालक ने बताया कि वह कैंटर को खड़ा करके अपने घर चला गया था, वापस लौटा तो कैंटर वहां से गायब था। चोरी की घटना जब पुलिस को लगी तो पुलिस ने कैंटर को तलाश करने की कोशिश की, परंतु केंटर का का कोई सुराग नहीं लगा है। कैंटर चालक ने पुलिस से केंटर को बरामद करने की मांग की है।

जीपीएस के जरिये भी की जा रही तलाश

कैंटर स्वामी भरत सिंह निवासी गेंदपुर शेखपुर ने कोतवाली में कैंटर चोरी की तहरीर दी है कोतवाली प्रभारी जितेंद्र कुमार का कहना है कि केंटर चोरी हो गया था, जिसकी तलाश की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाला जा रहा है। जिससे कैंटर का सुराग लग सके। जीपीएस के माध्यम से भी केंटर की तलाश जारी है।

और नया पुराने

खबर पढ़ रहे लोग: 0