अलीगढ़ में पुलिस ने तैयार की अपराध रोकने की रणनीति, इन बिंदुओं पर किया जाएगा काम

पुलिस लाइनम में हुई बैठक में जिले भर के पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
ब्यूरो डेस्क, अलीगढ़

इन बिंदुओं पर लगातार किए जाएंगे काम

-मिशन शक्ति के तहत स्कूल कालेजों के बाहर पैदल गश्त व एंटी रोमियों दल तैनात किए जाएं। छात्राओं को भी जागरुक किया जाए।

-शातिर अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट, गुंडा एक्ट, हिस्ट्रीशीटर की कार्रवाई लगातार जारी रखी जाए और उनकी संपत्ति जब्त की जाए।

-सीओ व इंस्पेक्टर अपने क्षेत्र में लगातार पैदल गश्त जारी रखें। संवेदनशील इलाके व बैंक, होटल, ढ़ाबा, सराफा दुकानों के आसपास नियमित चेकिंग की जाए।

-शहर में यातायात व्यवस्था दुरुस्त की जाए और अवैध बस स्टैंड, टेंपो स्टैंड को तत्काल हटाते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।

-जनसुनवाई कर आमजनों की समस्याओं का तत्काल निस्तारण किया जाए।

-खुले में शराब पीने और पिलवाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

-ऑपरेशन पहचान के लिए मासिक और त्रिमासिक अभियान चलाकर शातिर अपराधियों की पहचान की जाए और उन पर कार्रवाई की जाए।

-हर थाने में महिला आरक्षियों के महिला बीट सिस्टम को दुरुस्त किया जाए।

-ऑपरेशन प्रहार के तहत पुरस्कार घोषित/ गैंगस्टर अधिनियम के अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी की जाए।

-पुलिस कर्मी सप्ताह में एक दिन श्रमदान करें और अपने क्षेत्र में पौधारोपण करें।

और नया पुराने

खबर पढ़ रहे लोग: 0