अलीगढ़। कस्बा हरदुआगंज में उत्साह से मनाया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व, श्री कृष्ण भक्तों में रहा खासा उत्साह

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व 19 अगस्त को धूमधाम से मनाया गया। श्रीराधा-कृष्ण मंदिर में भजन-कीर्तन समेत अन्य कार्यक्रम हुआ। देर रात विभिन्न सांस्कृतिक आयोजन हुए।

रिपो. अभिषेक चौधरी

श्रद्धालुओं ने दिनभर उपवास रखकर रात्रि 12 बजे नंदलाल को झूला-झूलाने के बाद अपना उपवास तोड़ा। पर्व को लेकर कृष्ण भक्तों में उत्साह देखने को मिला।

हरदुआगंज :- श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व को लेकर भक्तों में खासा उत्साह रहा। शहर से लेकर गांव में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम रही। हरदुआगंज रामघाट रोड स्थित इस्कॉन मंदिर सहित अन्य श्रीकृष्ण मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया। 19 अगस्त को सुबह से ही मंदिरों में भजन-कीर्तन शुरू हो गया। श्री बांके बिहारी का अभिषेक पूजन किया गया। मंदिर में महिला मंडली ने भजन-कीर्तन प्रस्तुति दी। यहां 56 भोग लगाया गया।

रात 12 बजते ही मृदंग-भेरी और शंखनाद के साथ भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। बाल कृष्ण को झूला-झूलाकर लोरियां सुनाई गई। वहीं मंदिरों पर जगह-जगह पुलिस भी मौजूद रही।




 


और नया पुराने

खबर पढ़ रहे लोग: 0