बुलंदशहर। जान से मारने की नीयत से फायर करने वाले आरोपी मय अवैध तमंचा कार व मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार

 

रिपो० रीशू कुमार

बुलंदशहर/शिकारपुर। बीते दिनों 03 जुलाई को कमरूददीन पुत्र अली मौहम्मद मि. मौ. चौक चेनपुरा थाना शिकारपुर पर अभियुक्त गण द्वारा जान से मारने की नीयत से फायर करने के सम्बन्ध में म.अ.सं. 2600/22 धारा 307/506 भादवि बनाम डॉ. पंकज पुत्र रजनेश उर्फ राजू निवासी ग्राम मामऊ थाना अहमदगढ़, अप्पन पुत्र कृष्णवीर निवासी मामऊ थाना अहमदगढ़, जैकी पुत्र बाबू निवासी मामऊ थाना अहमदगढ़ पंजीकृत कराया था। 

अभियुक्त पंकज पुत्र रजनेश निवासी ग्राम मामऊ थाना अहमदगढ़ को घटना में प्रयुक्त एक अदद देशी तमंचा अवैध 315 बोर मय दो जिन्दा कारतूस 315 बोर व अप्पन पुत्र कृष्णवीर निवासी ग्राम मामऊ थाना अहमदगढ़ को एक अवैध चाकू के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, शिकारपुर क्षेत्राधिकारी, के कुशल निर्देशन में रात्रि गश्त चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति वाहन के दौरान कोतवाल कामेश कुमार, एस आई सतपाल सिंह, कपिल चौधरी, शिवा, कुलदीप चौधरी, मय जीप सरकारी UP23AG0232 के चालक विपिन कुमार, द्वारा गिरफ्तार किया गया। 

अभियुक्त गण डॉ. पंकज पुत्र रजनेश उर्फ राजू निवासी ग्राम मामऊ थाना अहमदगढ़, अप्पन पुत्र कृष्णवीर निवासी ग्राम मामऊ थाना अहमदगढ़ से पूछताछ के बाद सौरभ उर्फ पुनित शर्मा पुत्र भूरा शर्मा निवासी ग्राम मामऊ थाना अहमदगढ़ उम्र करीब 22 वर्ष रवि पुत्र कालीचरन निवासी उपरोक्त उम्र करीब 28 वर्ष के नाम प्रकाश में आये सौरभ व रवि उपरोक्त को जहांगीराबाद चूंगी से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त गण ने पूछताछ में बताया कि कमरूद्दीन व पंकज उपरोक्त की पुरानी रंजिश थी जिस कारण पंकज उपरोक्त ने कमरूद्दीन को जान से मारने की नीयत से फायर किया था अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया गया है।


बुलंदशहर। विधुत विभाग की लापरवाही के चलते बड़ा हादसा होने से टला

शिकारपुर। नगर में घरों की छतों से होकर गुजर रही हाईटेंशन लाइन तो कहीं मकान की छतों पर नजर आ रहे बिजली के तार विधुत विभाग की अनोखी लापरवाही देखने को मिली जहां काफी समय से गले खड़े बिजली के पोलो को भी विभाग के अधिकारियों द्वारा किया गया नजर अंदाज जिसके चलते शनिवार की सुबह हल्की सी बारिश व हवा के झोंके को नहीं झेल पाया इलेक्ट्रिक पोल। 

जिसके चलते एक बड़ा हादसा होने से टला अगर बरसात का मौसम ना होता (बारिश ना पड़ रही होती) हो सकता था कोई बड़ा हादसा संयुक्त उद्योग एवं व्यापार मण्डल के पदाधिकारी संदीप सिंघल प्लाईवुड वाले, ने बिजली के पोल पर प्लास्टिक का पाइप लगवा दिया है जिससे की बारिश के समय पर बिजली के पोल पर करंट ना उतर आए इस कार्य को देख गली के लोगों ने संदीप सिंघल, की तारीफ की और कहां की बिजली के पोल पर प्लास्टिक का पाइप लगवा कर बहुत अच्छा काम करवाया है।


और नया पुराने

खबर पढ़ रहे लोग: 0