यूपी। अमरोहा में 24 घंटे के अंदर 60 गायों को हुई मौत, चारा बेचने वाले ताहिर को गिरफ्तार करने की तैयारी, सीएम योगी ने दिया यह आदेश

 

ब्यूरो प्रमुख, समाचार दर्पण लाइव

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में हस्यमयी परिस्थितियों में 60 गायों की मौत हो गई है। मामले में चारा बेचने वाले ताहिर को गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है। ऐसे में ग्राम विकास अधिकारी निलंबित हो गए है और सीएमओ ने आला अधिकारियों को घटनास्थल पहुंचने को कहा है।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के हसनपुर क्षेत्र में एक गो आश्रय स्थल में पिछले 24 घंटों में और छह गायों की मौत होने के कारण ही शुक्रवार को मृत गायों की संख्या 60 पहुंच गई।

गायों की मृत्यु की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को इस घटना की जांच का आदेश दिया था और पशुपालन मंत्री धरम पाल सिंह को अमरोहा पहुंचने का निर्देश दिया था।

मंत्री धरम पाल सिंह और पशुपालन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और आईवीआरआई से पशु विशेषज्ञ और जिला के वरिष्ठ अधिकारी शुक्रवार को घटनास्थल पर मौजूद थे।

क्या है पूरा मामला

इस पर बोलते हुए जिला प्रशासन के अधिकारियों ने कहा कि गुरुवार की शाम को गो आश्रय स्थल पर चारा खाने के बाद गायें बीमार पड़ गई और शुक्रवार सुबह तक 60 गायों की मौत हो चुकी है। आपको बता दें कि इस आश्रय स्थल में 180 से अधिक गायें हैं।

मंत्री धरम पाल सिंह ने कहा, 'मुख्यमंत्री के निर्देश के मुताबिक पशुपालन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और मुरादाबाद क्षेत्र सहित एक तीन सदस्यीय कमेटी को इस मामले की जांच सौंपी गई है। इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।'

चारा देने वाले को गिरफ्तार करने की कोशिश, ग्राम विकास अधिकारी निलंबित

इन गायों के मरने से इलाके में हंगामा मच गया है। जिलाधिकारी के मुताबिक, ''गो आश्रय स्थल ने ताहिर नाम के व्यक्ति से चारा खरीदा था। ताहिर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसे गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है। आश्रय स्थल के प्रभारी ग्राम विकास अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है।'

अमरोहा के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांगेह ने कहा कि इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए चार टीमें बनाई गई हैं और पुलिस ने पूछताछ के लिए कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।

मामले में सीएमओ ने क्या कहा

मामले में मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) की ओर से ट्विटर पर कहा गया है, 'मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने अमरोहा में हुई गौवंशों की मृत्यु की खबरों का संज्ञान लेते हुए पशुधन मंत्री को तत्काल मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं।'

ट्वीट में आगे कहा गया है, 'मुख्यमंत्री जी ने अपर मुख्य सचिव, डायरेक्टर पशुधन व मुरादाबाद कमिश्नर को पूरे मामले की जांच रिपोर्ट सौंपने हेतु निर्देशित किया है।' सीएमओ के मुताबिक, 'मुख्यमंत्री जी ने कहा कि इस कृत्य में लिप्त दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।'

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال