अलीगढ़। हरदुआगंज में मिली दो लंपी ग्रसित गाय

रिपो. अभिषेक चौधरी

अलीगढ़ जिले में भी पशुओं में लंपी त्वचा रोग तेजी से फैल रहा है। इस बीमारी की चपेट में अब तक काफी गाय आ चुकी हैं। जिसमें कई गोवंशों की रिकवरी कर चुकी हैं। कई गायों की संदिग्ध मौत हुई है। जिससे पशुपालक सहम गए हैं। पशुपालन विभाग के अनुसार इस बीमारी से बचाव अथवा उपचार के लिए अभी वैक्सीन, इस समय रोग ग्रसित पशु को लगाई जा रही है। वहीं आज हरदुआगंज में भी दो लंपी ग्रसित गाय मिली, जिसकी पशुपालन विभाग को सूचना दी व कल सुबह गायों को वैक्सीन लगाई जाएगी। पशुपालन विभाग के अनुसार इस रोग से ग्रसित पशु को 14 दिन अथवा जब तक बीमारी पूरी तरह से ठीक न हो जाए तब तक आइसोलेट करना पड़ता है। यह एक संक्रामक बीमारी है। पशुओं को आइसोलेट कर बीमारी के फैलने से रोक का प्रयास किया जा सकता है। पशुपालकों को घबराने की जरूरत नहीं है।

और नया पुराने

खबर पढ़ रहे लोग: 0