अलीगढ़ | प्रिंसिपल को ढूंढ़ने पर 11 हजार का ईनाम:डीएस कालेज में एबीवीपी ने चस्पा किए पोस्टर, गांधीपार्क थाने में दी प्रिंसिपल के खिलाफ तहरीर

SDLive News

अलीगढ़ के डीएस कालेज में प्रिंसिपल और प्रबंधन के बीच चल रहा विवाद छात्रों के लिए परेशानी बनता जा रहा है। प्रिंसिपल का कार्यालय बंद रहता है और छात्रों की समस्याओं का निदान नहीं हो पाता है। इसके विरोध में छात्रों ने सोमवार को जमकर नारेबाजी की।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले छात्र एकजुट हुए और प्रदर्शन किया। इसके बाद उन्होंने डीएस कालेज के प्रिंसिपल लापता, ढूंढ़ने वाले को 11 हजार का ईनाम के पोस्टर कालेज में चस्पा कर दिए हैं। उनका कहना है कि प्रबंधन और स्टाफ छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है।

छात्रों से अवैध वसूली का आरोप, दी तहरीर

एबीवीपी के महानगर नगर मंत्री अंकुर शर्मा ने बताया कि कालेज में स्नातक तृतीय वर्ष के छात्रों से अलग-अलग मद में 300 से 700 रुपए अवैध रूप से वसूले जा रहे हैं। कालेज का स्टाफ छात्रों से वसूली कर रहा है। इस बारे में जब प्रिंसपल से बात करने जाते हैं तो कार्यालय पर ताला लगा रहता है।

परिषद के जय यादव ने बताया कि तृतीय वर्ष के छात्र अभी भी आगरा विश्वविद्यालय के साथ ही संबद्ध हैं और वहां से किसी तरह की फीस वसूलने के आदेश नहीं हैं। इसके बाद भी छात्रों से अवैध वसूली की जा रही है। इसी के विरोध में छात्रों ने गांधीपार्क थाने में प्रिंसिपल और अन्य कर्मचारियों के खिलाफ तहरीर दी है।

प्रिंसिपल और प्रबंधन ने लगाए हैं ताले

डीएस कालेज में मैनेजमेंट और आयोग से नियुक्त प्रिंसिपल के बीच विवाद चल रहा है। मैनेजमेंट ने प्रिंसिपल आरके वर्मा को सस्पेंड कर दिया था और उनके स्थान पर मैनेजमेंट की ओर से प्रिंसिपल नियुक्त किया था। लेकिन प्रिंसिपल कोर्ट चले गए थे और दुबारा कुर्सी पर काबिज हो गए थे।

इसके बाद से लगातार प्रिंसिपल की कुर्सी को लेकर विवाद जारी है और कार्यालय में ताले लगे हुए हैं। एक ताला प्रिंसिपल आरके वर्मा ने लगा रखा है, वहीं दूसरा ताला मैनेजमेंट ने प्रिंसिपल कार्यालय पर लगाया है। जिसके कारण कोई भी प्रिंसिपल कार्यालय में नहीं बैठ रहा है और छात्रों के काम रुके हुए हैं। इसी के विरोध में सैकड़ों छात्र एकजुट हुए और जमकर प्रदर्शन किया।

और नया पुराने

खबर पढ़ रहे लोग: 0