अलीगढ़ में वकील की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, क्षेत्र में हड़कंप, जानिये पूरी वारदात

 


निखिल शर्मा

शहर के सिविल लाइंस इलाके में बुधवार को एक वकील की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने संवाददाताओं को बताया कि अधिवक्ता अब्दुल मुग़ीस (48) आज दोपहर अपनी मोटरसाइकिल से कहीं जा रहे थे, तभी रास्ते में सिविल लाइंस क्षेत्र में मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने उन्हें रोका और बेहद करीब से गोली मार दी।

उन्होंने बताया कि अब्दुल को मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में घटना के किसी संपत्ति विवाद से जुड़े होने के संकेत मिले हैं।

इस घटना को लेकर वकीलों ने कचहरी में विरोध प्रदर्शन किया। बहरहाल, पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है। आगे की जांच की जा रही है। वहीं अधिवक्ता यतेंद्र भारद्वाज ने कहा  कि अलीगढ़ के व्यस्ततम क्षेत्र में इस तरह की घटना का होना अपराधियों के हौसलें बुलंद करती है। आरोपियों को जल्द से जल्द कठोर सजा मिलनी चाहिए।

और नया पुराने

Live Viewers

0

نموذج الاتصال