अलीगढ़: श्री श्याम सेवा परिवार ने बेजुबानों की सेवा के लिए शुरू की मुहिम




अलीगढ़:  श्री श्याम सेवा परिवार ने बेजुबान जानवरों की सेवा के लिए एक अभियान शुरू किया है। इस पहल के तहत संगठन के संस्थापक शिवांक सोनी ने लोगों से अपील की है कि वे भूखे जानवरों, जैसे कुत्तों, बंदरों और पक्षियों, की मदद करें।
संगठन का कहना है कि अगर कोई भूखाजानवर आपके पास आता है और भूखा ही लौट जाता है, तो आपकी पूजा-पाठ व्यर्थ है। उन्होंने कहा, "इंसान तो अपना दर्द बता देता है, लेकिन ये बेजुबान अपना दुख किसे सुनाएं? हमें इनके लिए हाथ फैलाना चाहिए, ताकि ईश्वर हमें कभी दूसरों के सामने हाथ न फैलाने दे।"


श्री श्याम सेवा परिवार ने लोगों से इन बेजुबानों के लिए रोटी या भोजन की व्यवस्था करने की अपील की है। साथ ही, उन्होंने सहयोग के लिए एक QR कोड साझा किया करते हुए आर्थिक योगदान देने का भी अनुरोध किया है। संगठन ने सभी से इस नेक काम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है।
   

आभार व्यक्त करते हुए शिवांक सोनी ने कहा, "श्री श्याम बाबा की कृपा से हम यह सेवा कर रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि लोग इस पुण्य कार्य में हमारा साथ देंगे।"

और नया पुराने

Live users

0

نموذج الاتصال