अलीगढ़ जिले के हरदुआगंज थाना क्षेत्र के पनेठी इलाके में उस समय तनाव फैल गया जब स्लॉटर हाउस से मीट ले जा रहे चार लोगों पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। यह घटना 24 मई की सुबह घटी, जिसमें हमलावरों ने प्रतिबंधित मांस ले जाने का आरोप लगाते हुए पीड़ितों के साथ मारपीट की।
पुलिस के अनुसार, पीड़ित चारों व्यक्ति एक विशेष समुदाय से संबंध रखते हैं और वे मीट ट्रांसपोर्ट का वैध कार्य कर रहे थे। हमलावरों का संबंध एक हिंदूवादी संगठन से बताया जा रहा है। घटना के तुरंत बाद पुलिस ने मौके से बरामद मीट को फॉरेंसिक जांच के लिए एफएसएल (FSL) लैब भेजा था।
अब इस मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। एसपी ग्रामीण अमृत जैन ने बताया कि लैब से प्राप्त जांच रिपोर्ट के अनुसार बरामद किया गया मीट प्रतिबंधित श्रेणी में नहीं आता, यानी वह गौ मांस नहीं था। इस खुलासे के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है।
पुलिस ने मारपीट में शामिल लोगों की पहचान कर ली है और उनके खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। फिलहाल, पुलिस ने पीड़ितों की तहरीर के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
पुलिस का संदेश
प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और कानून को अपने हाथ में न लें। पुलिस का कहना है कि इस तरह की घटनाओं से सामाजिक सौहार्द को ठेस पहुंचती है और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
जांच जारी है और जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया के तहत सजा दिलाने की बात पुलिस ने कही है।
इस प्रकरण में अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका है। गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान विजय बजरंगी, विजय कुमार गुप्ता, लवकुश और भानुप्रताप उर्फ भूरा के रूप में हुई है।