अलीगढ़ : पुलिस की वर्दी पहन कर कर रहे थे वसूली, गांववालों ने बना दी उनकी चार्जशीट!

 


उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में दो फर्जी पुलिसकर्मी बनकर ठगी कर रहे युवकों की पोल तब खुली जब ग्रामीणों ने उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया। ये घटना थाना दादों क्षेत्र के नगला उदित गांव की है, जहां प्रमोद और अरुण नाम के दो युवक, जो अकराबाद कस्बे के निवासी हैं, पुलिस की वर्दी पहनकर पहुंचे थे और खुद को कांस्टेबल बताकर एक परिवार को डरा-धमकाकर वसूली कर रहे थे।

पीड़ित जयलाल के अनुसार, दोनों युवक बीते कुछ दिनों से उनके घर बार-बार आ रहे थे। वे मेड़बंदी के झूठे केस की बात कहकर मामले को ‘सेट’ कराने के नाम पर ₹20,000 की मांग कर रहे थे। डर और दबाव में आकर जयलाल की मां ने यह रकम दे भी दी थी। आरोपी मोबाइल पर फर्जी एफआईआर दिखाकर उन्हें जेल भेजने की धमकी देते थे।

लेकिन शुक्रवार शाम को जब आरोपी दोबारा उनके घर पहुंचे, तो गांव की महिला सावित्री देवी को उनकी हरकतें संदिग्ध लगीं। जब ग्रामीणों ने उनसे पूछताछ की तो दोनों भागने लगे। शक गहराते ही ग्रामीणों ने पीछा कर उन्हें पकड़ लिया और तत्काल पुलिस को खबर दी।

मौके पर पहुंचे सीओ धनंजय सिंह ने बताया कि जांच में स्पष्ट हुआ कि दोनों आरोपी न तो पुलिस विभाग से जुड़े हैं और न ही कभी कांस्टेबल रहे हैं। वे धोखे से पुलिस की वर्दी पहनकर गांव में ठगी कर रहे थे। पुलिस ने तुरंत दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

और नया पुराने

Live users

0

نموذج الاتصال