अलीगढ़ में गौकशी के संदेह में चार युवकों की बेरहमी से पिटाई करने वाले अब सिर्फ वीडियो तक सीमित नहीं हैं — उनके पोस्टर अब पुलिस द्वारा जारी कर दिए गए हैं।
हरदुआगंज थाना क्षेत्र की इस घटना ने शनिवार से ही पूरे ज़िले में हलचल मचा रखी है, और अब पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए अज्ञात हमलावरों की तस्वीरों के साथ पोस्टर जारी कर दिए हैं।
पोस्टर में दिखे चेहरों की तलाश शुरू
पुलिस ने वायरल वीडियो से निकाले गए फुटेज के आधार पर कुछ चेहरों को चिन्हित किया है, जिनकी पहचान के लिए जनता से मदद मांगी जा रही है। पोस्टर में साफ लिखा है कि सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।
घटना का पूरा मामला
शनिवार सुबह चार युवक — अरबाज, अकील, कदीम और दिलावर — टाटा मैक्स गाड़ी में मांस लेकर अतरौली की ओर जा रहे थे। तभी हरदुआगंज क्षेत्र में कुछ लोगों ने उन्हें घेर लिया। आरोप था कि वाहन में गो-मांस है। बात बिगड़ी, गाड़ी पलटी गई, आग लगाई गई और युवकों की बेरहमी से पिटाई की गई।
भीड़ ने कपड़े तक फाड़ दिए और उन्हें लहूलुहान हालत में अधमरा छोड़ दिया। पुलिस समय रहते पहुंची और चारों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। अब चारों की हालत स्थिर है।
एफआईआर दर्ज, कई धाराओं में मुकदमा
पुलिस ने पीड़ितों के परिजनों की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ बीएनएस की धाराओं 191(2)/191(3)/190/109/308(5)/310(2)/3(8) के तहत मुकदमा दर्ज किया है। मारपीट का वीडियो पुलिस के हाथ लग चुका है और उसकी मदद से पोस्टर तैयार किए गए हैं।
CO ने जारी किए संपर्क नंबर
CO अतरौली सर्जना सिंह ने बताया कि आरोपियों की पहचान में तेजी लाई जा रही है। जो भी व्यक्ति पोस्टर या वीडियो में दिख रहे लोगों के बारे में जानकारी रखता है, वह हरदुआगंज थाना प्रभारी के इन नंबरों पर संपर्क करे:
9454402785 / 7906211067
पुलिस ने साफ किया है कि जानकारी देने वाले व्यक्ति की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।