![]() |
हरदुआगंज थाना क्षेत्र की जलाली चौकी पर तैनात ट्रेनी दरोगा ने पूछताछ के लिए बुलाए गए युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी। आरोप है कि एक माह पूर्व घर से लापता युवती के मामले में पूछताछ के लिए चौकी बुलाए गए युवती के सगे चाचा को दरोगा ने लाठियों से इतना मारा कि शरीर के कई हिस्सों पर गहरे चोट के निशान पड़ गए। घटना का वीडियो वायरल होते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। अब दरोगा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठने लगी है।
लापता युवती के चाचा से दरोगा ने की दरिंदगी
पीड़ित युवक हरदुआगंज कस्बे की एक युवती का सगा चाचा है। युवती पिछले एक महीने से घर से लापता है और उसके गायब होने के बाद परिजनों ने मुकदमा दर्ज कराया था। इसी मामले में पूछताछ के लिए ट्रेनी दरोगा प्रशांत ने युवक को जलाली चौकी पर बुलाया। परिजनों का आरोप है कि जब दरोगा को युवती के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली तो उसने युवक को बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया।
लाठी से पीट-पीटकर शरीर पर जमाया खून
पीड़ित युवक के शरीर पर लाठी से हुई पिटाई के ऐसे निशान हैं कि कई जगहों पर खून जम गया है और नीले निशान पड़ गए हैं। घटना बीते गुरुवार की बताई जा रही है। यह भी आरोप है कि युवक को पीटने के बाद ट्रेनी दरोगा ने उल्टा उसी पर शांति भंग में चालान कर जेल भेज दिया।
पिटाई के बाद शांति भंग में चालान, परिवार ने कराई जमानत
ट्रेनी दरोगा द्वारा मारपीट के बाद युवक को शांति भंग के आरोप में चालान कर दिया गया। बाद में परिजनों ने उसकी जमानत कराई। जब युवक घर पहुंचा और जख्मी हालत में लोगों ने उसकी हालत देखी, तब मामले का खुलासा हुआ। इसके बाद पूरे इलाके में आक्रोश फैल गया और लोग दरोगा पर कार्रवाई की मांग करने लगे।
सीओ अतरौली का बयान – दोषी पर होगी कड़ी कार्रवाई
सीओ अतरौली राजीव द्विवेदी ने बताया कि मामले का संज्ञान लिया जा रहा है। पीड़ित से बातचीत कर पूरी जानकारी ली जाएगी। यदि कोई लिखित शिकायत मिलती है तो जांच कर दोषी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।