नरसिंहपुर (मध्य प्रदेश)
जिले के जिला अस्पताल परिसर में मंगलवार को एक सनसनीखेज वारदात ने हर किसी को दहला दिया। इंटरमीडिएट की छात्रा संध्या चौधरी (17 वर्ष) की सरेआम गला रेतकर हत्या कर दी गई। हैरान करने वाली बात यह रही कि यह घटना अस्पताल जैसे भीड़भाड़ वाले इलाके में हुई, लेकिन किसी ने युवती को बचाने की हिम्मत नहीं दिखाई।
घटना उस समय हुई जब संध्या अपने बीमार रिश्तेदार को देखने अस्पताल आई थी। तभी वहां मौजूद अभिषेक नामक युवक ने अचानक उस पर धारदार चाकू से हमला कर दिया और लगातार चार मिनट तक उसकी गर्दन काटता रहा। लोग तमाशबीन बने देखते रहे, लेकिन कोई आगे नहीं आया।
जब युवक को पूरी तरह यकीन हो गया कि संध्या की जान जा चुकी है, तब उसने खुद की गर्दन पर भी वार करने की कोशिश की। आरोपी को गंभीर हालत में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
क्या है पूरा मामला?
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी अभिषेक और संध्या के बीच पिछले तीन साल से जान-पहचान थी। लेकिन कुछ समय से संध्या ने उससे दूरी बना ली थी और उसका नंबर भी ब्लॉक कर दिया था। इस बात से बौखलाए अभिषेक ने वारदात को अंजाम दिया।
आरोपी ने क्या कहा?
"वो मुझे इग्नोर कर रही थी... तीन साल से जानता था उसे... नंबर ब्लॉक कर दिया था... मुझे धोखा दे रही थी... किसी और से बात करती थी..."
प्रशासन और सुरक्षा पर सवाल
इस घटना ने न केवल महिला सुरक्षा पर बल्कि अस्पताल जैसे भीड़भाड़ वाले स्थानों में सुरक्षा व्यवस्थाओं पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। कई लोगों ने अस्पताल प्रशासन और मौजूद लोगों की संवेदनहीनता को लेकर सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहिर की है।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और घटना के वीडियो फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। आरोपी का अस्पताल में इलाज चल रहा है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
यह खबर कॉपीराइट फ्री है, आप इसे स्वतंत्र रूप से उपयोग कर सकते हैं।