हरदुआगंज थाना क्षेत्र में एक छह वर्षीय मासूम बच्ची से अश्लील
हरकतों और दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता की मां की तहरीर में एक किशोर के खिलाफ
गंभीर आरोप लगाए गए हैं,
जो पारिवारिक रिश्ते में आता है।
पीड़िता की मां के मुताबिक, 30 जून को उन्होंने सोशल मीडिया पर बच्चों को यौन शोषण से बचाने
के लिए जागरूक करने वाला एक वीडियो देखा।
इसके आधार पर जब उन्होंने बच्ची से बात की तो मासूम ने चौंकाने वाला खुलासा किया, बच्ची
ने बताया कि चाचा उसे बहला-फुसलाकर अपने घर ले जाता है और उसके साथ घिनौना कृत्य
करता है। बच्ची ने यह भी बताया कि चाचा उसके ऊपर तेल लगाता है और अश्लील हरकत करता है, इस खुलासे से माँ स्तब्ध रह गई।
महिला का आरोप है कि जब उन्होंने यह बात आरोपी की मां और मौसी से साझा की, तो उन्हें गालियां दी गईं और जान से मारने की धमकी दी गई। आरोप है कि ईंट लेकर हमला करने का प्रयास भी किया गया और कहा गया कि यदि यह बात किसी और को बताई तो तुझे और तेरी बेटी को नहर में काटकर बहा देंगे।
पीड़िता की मां ने यह भी बताया कि उक्त लोग उसपर निगाह रखे हुए
थे छुपते छुपाते पुलिस कप्तान तक पहुंचीं और पूरे मामले की शिकायत की है उन्होंने
बच्ची के मेडिकल परीक्षण कराने और आरोपी
के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।