हरदुआगंज थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ हैवानियत की कोशिश का मामला सामने आया है। महिला ने पड़ोस में रहने वाले युवक पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया है कि आरोपी ने न सिर्फ पीछा कर मानसिक प्रताड़ना दी, बल्कि अकेली पाकर घर में घुसकर दुष्कर्म का प्रयास किया। विरोध करने पर उसका गला दबाकर जान से मारने की धमकी दी गई।
पीड़िता ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि वह नौकरी करती थी, लेकिन आरोपी युवक लंबे समय से पीछा कर रहा था। रोज़ रास्ता रोकना, अश्लील हरकतें करना उसकी आदत बन चुकी थी। लगातार डर और तनाव के चलते महिला को नौकरी छोड़नी पड़ी — लेकिन उत्पीड़न रुका नहीं।
29 जून को महिला घर में अकेली थी। इसी का फायदा उठाकर आरोपी ने दरवाजा तोड़कर घर में घुसने की कोशिश की। जब दरवाज़ा खोला गया, तो वह जबरन अंदर घुस आया और दुष्कर्म का प्रयास किया। महिला के विरोध पर आरोपी ने गला दबाया और कहा कि अगर किसी से कुछ कहा तो जान से मार देगा।
घटना के बाद महिला किसी तरह थाने पहुंची और शिकायत दी। खास बात यह है कि जब आरोपी घर से बाहर निकला, तो उसे मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया। पीड़िता ने यह वीडियो फुटेज भी पुलिस को सौंपा है।