साथा (अलीगढ़)।
खेल को बढ़ावा, पर्यावरण का संदेश और सामाजिक जुड़ाव — साथा गांव में इन तीनों का खूबसूरत संगम उस वक्त देखने को मिला जब भाजपा जिला अध्यक्ष चौधरी कृष्णपाल सिंह ने साथा प्रीमियर लीग का उद्घाटन किया।
साथा गांव में आयोजित साथा प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत एक खास अंदाज़ में हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के जिला अध्यक्ष चौधरी कृष्णपाल सिंह लाला प्रधान रहे। उन्होंने सबसे पहले एक पौधा अपनी मां के नाम से रोपित किया, जो दर्शकों और खिलाड़ियों के लिए एक भावनात्मक और प्रेरणादायक क्षण बन गया। इसके बाद उन्होंने फीता काटकर टूर्नामेंट का विधिवत शुभारंभ किया।
इस अवसर पर भाजपा के हरदुआगंज मंडल अध्यक्ष मनोज भारद्वाज, जवां मंडल अध्यक्ष मुकुल वशिष्ठ तथा आयोजन समिति से राकेश भारद्वाज, मनोज शर्मा, कार्तिक चौहान, अंकित चौहान, अनिल भारद्वाज, किशन बघेल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
खेल को बढ़ावा, पर्यावरण का संदेश और सामाजिक जुड़ाव — साथा गांव में इन तीनों का खूबसूरत संगम उस वक्त देखने को मिला जब भाजपा जिला अध्यक्ष चौधरी कृष्णपाल सिंह ने साथा प्रीमियर लीग का उद्घाटन किया।
साथा गांव में आयोजित साथा प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत एक खास अंदाज़ में हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के जिला अध्यक्ष चौधरी कृष्णपाल सिंह लाला प्रधान रहे। उन्होंने सबसे पहले एक पौधा अपनी मां के नाम से रोपित किया, जो दर्शकों और खिलाड़ियों के लिए एक भावनात्मक और प्रेरणादायक क्षण बन गया। इसके बाद उन्होंने फीता काटकर टूर्नामेंट का विधिवत शुभारंभ किया।
खेल और समाज सेवा का मेल
चौधरी कृष्णपाल सिंह ने अपने संबोधन में युवाओं से कहा, "खेल केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि अनुशासन, टीमवर्क और जीवन मूल्यों का माध्यम है। साथ ही पेड़ लगाकर हम आने वाली पीढ़ियों को जीवनदान दे सकते हैं।"इस अवसर पर भाजपा के हरदुआगंज मंडल अध्यक्ष मनोज भारद्वाज, जवां मंडल अध्यक्ष मुकुल वशिष्ठ तथा आयोजन समिति से राकेश भारद्वाज, मनोज शर्मा, कार्तिक चौहान, अंकित चौहान, अनिल भारद्वाज, किशन बघेल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
युवाओं में जोश, गांव में उत्सव जैसा माहौल
टूर्नामेंट में क्षेत्र की दर्जनों टीमों ने भाग लिया, जिससे गांव में एक तरह से उत्सव जैसा माहौल बन गया। आयोजनकर्ताओं ने बताया कि टूर्नामेंट का उद्देश्य सिर्फ खेल नहीं, बल्कि गांव के युवाओं को एक मंच देना और आपसी भाईचारे को मजबूत करना है।
Tags
अलीगढ़