अलीगढ़ (बरला)।
बरला के कोठी मोहल्ले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या करवा दी। मारा गया शख्स, सुरेश (38), नोएडा में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था और कुछ दिन पहले ही घर लौटा था। गुरुवार की सुबह उसे दिल्ली वापसी के लिए निकलना था, लेकिन सुबह 9 बजे के करीब घर के बाहर मोबाइल चला रहे सुरेश को अचानक मौत ने घेर लिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गांव का ही मनोज नाम का युवक वहां आकर टहलने लगा। सुरेश ने जब टोका-टाकी की, तो कहासुनी शुरू हो गई। इसी बीच मनोज ने जेब से तमंचा निकालकर सुरेश के सीने पर दो गोलियां दाग दीं। सुरेश की मौके पर ही मौत हो गई।
भाई को भी मारा, लेकिन चूका निशाना
सुरेश को बचाने दौड़े उसके बड़े भाई विजय पर भी मनोज ने फायर किया, मगर निशाना चूक गया और गोली दीवार से जा टकराई। ईंट के टुकड़े उछलकर मनोज के चेहरे पर भी लगे।
हत्या के बाद थाने पहुंचा कातिल, बोला – “साहब, मैंने हत्या की है”
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मनोज सीधे थाने पहुंचा और मुंशी से बोला – "साहब! मैंने सुरेश की गोली मारकर हत्या कर दी है, मुझे गिरफ्तार कर लीजिए।" पुलिस ने तत्काल उसे हिरासत में ले लिया।
प्यार की आड़ में साजिश – पत्नी ने खुद दिया था तमंचा
पुलिस जांच में सामने आया है कि सुरेश की पत्नी बीना का गांव के ही मनोज से 7-8 साल से अवैध संबंध था। गांव वालों ने दोनों को कई बार होटल, खेत और अन्य स्थानों पर साथ देखा था। एसपी ग्रामीण अमृत जैन ने बताया कि महिला ने ही हत्या की साजिश रची और अपने प्रेमी मनोज को खुद तमंचा सौंपा।
परिवार में पसरा मातम, तीन मासूम बच्चों के सिर से उठा पिता का साया
सुरेश अपने पीछे बूढ़े माता-पिता, बड़ा भाई, पत्नी बीना और तीन मासूम बच्चों को छोड़ गया है। बीना और सुरेश की शादी को 17 साल हो चुके थे, लेकिन रिश्तों में दरार उस वक्त पड़ी जब बीना और मनोज की नजदीकियां चर्चा का विषय बनने लगीं।
पोस्टमार्टम और गिरफ्तारियां
मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वहीं आरोपी मनोज और मृतक की पत्नी बीना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
अश्लील वीडियो और चैट भी आए सामने
पुलिस के अनुसार, दोनों के बीच अश्लील वीडियो और चैट्स भी बरामद हुए हैं, जो इस साजिश की पुष्टि करते हैं। पुलिस तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आगे की जांच में जुटी है।
🔍 इस घटना से जुड़ी हर अपडेट ‘समाचार दर्पण लाइव’ पर सबसे पहले।